Plane Crashed in Nepal: नेपाल में प्लेन क्रैश होने का सामने आया वीडियो, करीब 32 लोगों के मौत

 
Plane Crashed in Nepal: नेपाल में प्लेन क्रैश होने का सामने आया वीडियो, करीब 32 लोगों के मौत

Plane Crashed in Nepal: नेपाल के पोखरा में प्लेन क्रैश हो गया है. प्लेन क्रैश का वीडियो भी सामने आया है. ये वीडियो प्लेन के क्रैश होने के ठीक पहले का है. रनवे पर पहुंचने से पहले ही प्लेन क्रैश हो गया.

https://twitter.com/aerowanderer/status/1614511252017131522?t=qzCaayJRw9L_N8p2-Pa-vg&s=19

ये वीडियो दहलाने वाला है. इस वीडियो में दूर से आ रहा विमान झुकते हुए दिखाई दे रहा है. इस हादसे में कम से कम 32 यात्रियों की मौत हो गई है.

https://twitter.com/ANI/status/1614510500121047040?t=0xm97YpF20cEqTTRjiexDQ&s=19

नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक बड़ा हादसा हो गया है. जानकारी मिली है कि (Yeti) एयरलाइंस का विमान रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस और राहत दल के लोगों का बचाव कार्य जारी है.

WhatsApp Group Join Now

फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. इस बात की जानकारी द काठमांडू पोस्ट से यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने दी है. साथ ही उन्होंने बताया है कि विमान पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. फिलहाल अभी तक 30 शव निकाले जा चुके हैं.

https://twitter.com/AHindinews/status/1614501672436510721

विमान हादसे पर नेपाल के पीएम ने जताया दुख

पोखरा की घटना पर नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया कि यात्रियों के साथ काठमांडू से पोखरा जा रही यति एयरलाइंस एएनसी एटीआर 72 की दुर्घटना से मैं बहुत दुखी हूं. मैं सुरक्षाकर्मियों, नेपाल सरकार की सभी एजेंसियों और आम जनता से प्रभावी रेस्क्यू शुरू करने की अपील करता हूं.

इसे भी पढ़ें: Shraddha Murder Case: पोस्टमार्टम से सनसनीखेज खुलासा! आफताब पूनावाला ने इस औजार से किए थे श्रद्धा के 35 टुकड़े

Tags

Share this story