Afghanistan: विवाहित पुरूष के साथ भागी महिला को तालिबान ने सुनाई ऐसी खतरनाक सजा, अंत में करनी पड़ी आत्महत्या

 
Afghanistan: विवाहित पुरूष के साथ भागी महिला को तालिबान ने सुनाई ऐसी खतरनाक सजा, अंत में करनी पड़ी आत्महत्या

Afghanistan: अफगानिस्तान में महिलाओं के प्रति क्रूरता दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. वहीं इस बार एक महिला विवाहित पुरूष के साथ भाग गई थी जिसको लेकर तालिबान ने सबके सामने पत्थर मारने की सजा सुनाई थी, जिसके डर से महिला ने गले में फांसी की फंदा लगाकर आत्यहत्या कर ली है, जबकि इससे पहले महिला केे साथ भागे पुरूष को 13 अक्टूबर को फांसी दे दी गई है.

दरअसल, ये मामला अफगानिस्तान के शहर घोर प्रांत का है, जहां पर एक महिला किसी शादीशुदा पुरूष के साथ घर से भाग गई इसकी सूचना जब तालीबानियों को हुई उन्हें ढूंढा गया और जब दोनों पकड़े गए. तो दोनों को अलग-अलग तरह की सजा सुनाई जिसमें आदमी को तो फांसी की सजा दी गई जबकि महिला को सार्वजनिक तौर पर सबके सामने पत्खर मारने की सजा सुनाई गई थी.

WhatsApp Group Join Now

बेइज्जती के डर से महिला ने कर ली सुसाइड

इस सजा के डर से महिला सार्वजनिक तौर पर इस बेइज्जती को सहन नहीं कर पाती जिसके कारण उसने खुदकुशी कर स्वंय ही अपना जान ले ली. बता दें कि तालीबानी में महिलाओं के लिए हर चीज के लिए पाबंदी जैसे कि वह अकेले कहीं भी ट्रैवल नहीं सकती हैं, उनके साथ घर का कोई सदस्य होना जरूरी है.

अवैध तरीके से शादी करने वालों के लिए ये होगी सजा

वहीं तालिबानी सरकार आने के बाद महिलाओं और पुरूष दोनों के लिए जीवन जीना दुश्वार हो गया है, जिसमें महिलाओं के लिए बहुत ज्यादा ही रोकटोक है. बता दें कि अधिकारियों ने अवैध तरीके से शादी करने पर महिलाओं को पत्थर मारकर मौत के घाट उतारने या फिर सार्वजनिक तौर पर कोड़े मारने की सजा सुनाई है, जिसके कारण लोग इससे बचने के लिए लोगों के पास प्राण त्यागने का ही विकल्प रहता है.

ये भी पढ़ें: इमरान खान की पार्टी उपचुनाव में जीती, समझें इसके मायने, शहबाज सरकार की बढ़ सकती है मुश्किल!

Tags

Share this story