America पर से दिवालिया होने का खतरा टला, काग्रेस सदन ने पास किया डेट सीलिंग बिल

 
America पर से दिवालिया होने का खतरा टला, काग्रेस सदन ने पास किया डेट सीलिंग बिल

America: दुनिया सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति अमेरिका के ऊपर से अब डिफॉल्ट होने का खतरा टल गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रयासों के चलते कांग्रेस ने समय रहते डेट सीलिंग ( Debt Ceiling Limit) की लिमिट को बढ़ाने को लेकर विपक्ष को राजी कर लिया है. बता दें कि बुधवार को हुई प्रतिनिधि सभा में कर्ज की सीमा बढ़ाने वाले बिल को कांग्रेस ने पास कर दिया है. अब यह बिल सीनेट में भेजा जाएगा. गौरतलब हो कि कर्ज की लिमिट बढ़ाने की अंतिम तारीख 5 जून निर्थीधारित की गई थी.

जानकारी के अनुसार दोनों पार्टियों के अधिकांश सदस्यों द्वारा इस बिल का समर्थन किया गया है. अगर अलग अलग बात करें तो डेमोक्रेट्स की तरफ से बिल के पक्ष में 165 तो खिलाफ 46 वोट पड़े. वहीं, रिपब्लिकन्स ने इस बिल ( Debt Ceiling Bill) के पक्ष में 149 और खिलाफ में 71 वोट डाले.बता दें कि अगर ऐसा नही होता तो अमेरिका (America) अपने बिलों का भुगतान नही कर पाता और दिवालिया हो जाता.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/POTUS/status/1664081809909456896?s=20

America में 2011 के बाद पहली बार हुआ है ऐसा

गौरतलब है कि 2011 में इसी तरह के ऋण सीमा गतिरोध के दौरान, ट्रेजरी अधिकारियों द्वारा डिफ़ॉल्ट को रोकने के लिए आकस्मिक एक योजना तैयार की गई थी.जानकारों का कहना था है कि यदि डेट सीलिंग को बढ़ाया नहीं जाता तो अमेरिकी अर्थव्यवस्था के सामने कई तरह के संकट खड़े हो जाते. इनमें से अमेरिकी कर्ज को डाउनग्रेड करने की चिंता सबसे बड़ी थी. निवेशकों में घबराहट थी कि रेटिंग एजेंसियां अमेरिकी कर्ज को डाउनग्रेड न कर दें. यह आखिरी बार 2011 में हुआ था, जब एक समान ऋण सीमा गतिरोध में रेटिंग एजेंसी S&P ने अपनी US क्रेडिट रेटिंग AAA से घटाकर AA+ कर दी थी.

ये भी पढ़ें: China के नापाक इरादे का अमेरिका ने जारी किया VIDEO, देखिए आसमान में चीनी की चालाकी

Tags

Share this story