America में उठी भारत को ब्लैकलिस्ट करने की मांग, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने जारी की ये रिपोर्ट

 
America में उठी भारत को ब्लैकलिस्ट करने की मांग, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने जारी की ये रिपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने America दौरे पर जाने वाले हैं, इससे ठीक एक महीने पहले अमेरिका ने धार्मिक अल्पसंख्यकों को लेकर भारत पर निशाना साधा है. अमेरिकी विदेश विभाग ने सोमवार को अल्पसंख्यकों पर निशाना बनाकर हमले, घरों को गिराने और भारत में मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने वाले भाषणों को दुनियाभर में धार्मिक स्वतंत्रता के लिए खतरा बताया है.

समाचार एजेंसी एएफपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर पत्रकारों से रिपोर्ट के संदर्भ में बात करते हुए कहा कि वो भारत में लगातार हो रही धार्मिक हिंसा से दुखी हैं. अधिकारी ने कहा, 'इन चिंताओं के संबंध में, हम सरकार को हिंसा की निंदा करने और धार्मिक अल्पसंख्यकों के प्रति अमानवीय बयानबाजी करने वालों को जवाबदेह ठहराने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.

WhatsApp Group Join Now

America विदेश मंत्रालय ने जारी की ये रिपोर्ट

विदेश विभाग ने अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी की जो दुनिया भर के देशों में धार्मिक स्वतंत्रता की स्थिति का दस्तावेजीकरण करती है. विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन द्वारा ‘‘अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर वार्षिक रिपोर्ट 2022'' जारी किये जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता कार्यालय के विशेष राजदूत रशद हुसैन ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘कई सरकारों ने अपनी सीमाओं के भीतर धार्मिक समुदाय के सदस्यों को खुले तौर पर निशाना बनाना जारी रखा है.''

वहीं भारत को लेकर कहा गया है कि इस वर्ष के दौरान कई राज्यों में धार्मिक अल्पसंख्यक सदस्यों के खिलाफ कानून प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा हिंसा की कई रिपोर्ट सामने आई, जिसमें गुजरात में सादी वर्दी में पुलिस द्वारा अक्टूबर में एक त्योहार के दौरान हिंदू उपासकों को घायल करने के आरोपी चार मुस्लिम पुरुषों को सार्वजनिक रूप से पीटने और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अप्रैल में खरगोन में सांप्रदायिक हिंसा के बाद मुस्लिमों के घरों और दुकानों पर बुलडोजर चलाने का मामला भी शामिल है.

USCIRF ने की थी भारत को ब्लैकलिस्ट करने की मांग

इस महीने की शुरुआत में ही अमेरिका के धार्मिक स्वतंत्रता आयोग (USCIRF) ने भारत को ब्लैकलिस्ट में जोड़ने की सिफारिश की थी. आयोग का कहना था कि धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए भारत में स्थिति बिगड़ती जा रही है. USCIRF ने अमेरिकी विदेश मंत्रालय से आह्वान किया था कि वो भारत को 'विशेष चिंता वाले देश' के रुप में चिन्हित करें. बता दें कि आयोग यह सिफारिश पिछले चार सालों से करता आया है लेकिन अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने उसकी सिफारिशों पर ध्यान नहीं दिया है. 

ये भी पढ़ें: Turkey Election 2023- तुर्किये में फिर होगा चुनाव, कल हुए इलेक्शन में नही मिला किसी को बहुमत

Tags

Share this story