{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Blast in Dhaka:बांग्लादेश की राजधानी ढाका में भीषण ब्लास्ट! अब तक 17 की मौत, 100 से ज्यादा घायल

 

Blast in Dhaka:  बांग्लादेश से खबर की यहां की राजधानी में मंगलवार की रात हुए भीषण ब्लास्ट में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है। खबरों के मुताबिक धमाका ढाका के गुलिस्तान इलाके में हुआ है। घटना मंगलवार शाम करीब चार बजे की है।इस ब्लास्ट में 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं।विस्फोट के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है क्योंकि कई लोगों के इमारत के तहखाने में फंसे होने की आशंका है।

https://twitter.com/Monideepa62/status/1633097337240182784?s=20

17 लोगों की हुई मौत

दमकल सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि, 'अब तक 16 शव मिले हैं, लेकिन मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।' एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, जिससे मरने वालों की संख्या 17 हो गई। विस्फोट के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका। स्थानीय दुकानदार सफायेत हुसैन ने 'द डेली स्टार' अखबार को बताया, 'पहले तो मुझे लगा कि यह भूकंप है। विस्फोट से पूरा सिद्दीक बाजार हिल गया।'

https://twitter.com/Monideepa62/status/1633098944430342145?s=20

फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर रवाना

लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फायर ब्रिगेड सर्विसेस को मंगलवार शाम करीब 4:50 बजे (स्थानीय समयानुसार) विस्फोट की सूचना मिली। इसके बाद दर्जनों फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर रवाना किया गया। हालांकि, ब्लास्ट की वजहों का अभी तक पता नहीं चल सका है। इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर सैनिटरी प्रोडक्ट्स के कई स्टोर हैं। इमारत के बगल में एक दूसरी इमारत में BRAC बैंक की एक शाखा भी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि विस्फोट से बैंक की कांच की दीवारें टूट गईं। सड़क के दूसरी ओर खड़ी एक बस भी क्षतिग्रस्त हो गई।

इसे भी पढ़ें: Eastern Ladakh: भारतीय जवानों ने लद्दाख में बढ़ाई निगरानी, पैंगोंग झील में घोड़े पर सवार दिखे सैनिक, जानें क्यों बढ़ी हलचल