हमले पर हमला: रूस ने यूक्रेन के ल्वीव में ऊर्जा संयंत्रों पर किए तीन विस्फोट, पूरे इलाके में छाया अंधेरा

 
हमले पर हमला: रूस ने यूक्रेन के ल्वीव में ऊर्जा संयंत्रों पर किए तीन विस्फोट, पूरे इलाके में छाया अंधेरा

Russia-Ukraine War: क्रीमिया पुल पर विस्फोट करने के बाद से रूस अपने दुश्मन देश यूक्रेन से खार खाकर बैठ गया है जिसके कारण ही वह लगातार उस पर हमले करवाता जा रहा है. कल मिसाइकों के अटैक के बाद अब आज पश्चिमी यूक्रेन के ल्वीव में ऊर्जा संयंत्रों पर एक के बाद एक लगातार तीन विस्फोट हुए हैं, जिससे पूरे इलाके में अंधेरा सा छा गया है. जबकि देखा जाए तो यह हिस्सा शहर के मुख्य माना जाता है.

वहीं अब इस विस्फोट के बाद से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. साथ ही लोग दिन पर दिन हमले के बाद से दहशत में आते जा रहे हैं. इस घटना की जानकारी ल्वीव गर्वनर ने खुद की है. इसके अलावा उन्होंने बताया है कि तीन धमाके होने से यहां के कई शहरों की बत्ती हो गई है, जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

WhatsApp Group Join Now

एक दिन पहले ही रूस ने दागी थीं 75 मिसाइलें

जबकि देखा जाे तो एक दिन ही गुजरा है जब रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव समेत अन्य जगहों पर 75 मिसाइलें दागीं थी जिसमें कई सारे लोग मारे गए थे और कई लोग घायल हुए थे. इस हमले को एक दिन गुजरा है कि फिर आज रूस ने फिर से धमाके कर दिए, जिसके कारण यूक्रेन के लोग डराए हुए हैं.

न करें यूक्रेन की अनावश्यक यात्रा

आपको बता दें कि यूक्रेन में बने भारतीय दूतावास ने अपने देश के लोगों को यात्रा न करने की सलाह दी है. साथ ही कहा कि यूक्रेन में रह रहे भारतीय लोग बेवजह शहरों में न घूमें, क्योंकि लगातार हमले होते देख ये फरमान जारी किया गया है. इसके अलावा दूतावास ने कहा है कि यूक्रेन में रहने वाले सभी भारतीय अपनी जानकारी दूतावाज को जरूर दें ताकि जरूरत पड़ने पर उन तक मदद पहुंच सके.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के गधों और कुत्तों को क्यों खरीदना चाह रहा चीन? जानिए क्या करता है इनका

Tags

Share this story