Attack on Temple: पाकिस्तान में फिर हुआ मंदिर पर हमला, दुर्गा मूर्ति के साथ की तोड़फोड़

 
Attack on Temple: पाकिस्तान में फिर हुआ मंदिर पर हमला, दुर्गा मूर्ति के साथ की तोड़फोड़

Attack on Temple: पाकिस्तान (Pakistan) से एक बार फिर मंदिर में तोड़फोड़ करने की खबर सामने आ रही है. पाक स्थित कराची में दुर्गा जी की मूर्ति और उनकी सवारी शेर की प्रतिमा के साथ अराजकतत्वों द्वारा तोड़फोड़ की गई है. इस मामले की जानकारी पाक की महिला पत्रकार ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने बताया है कि 22 महीनों में हिंदू मंदिर पर यह 9वां हमला है.

पाक‍िस्‍तानी पत्रकार वीनगास ने अपने ट्वीट कर लिखा है कि कराची में नरियन पोरा हिंदू मंदिर पर हमला किया गया है. साथ ही वह कहती हैं कि 22 महीनों में हिंदू मंदिर पर यह 9वां हमला है जबकि सुप्रीम कोर्ट के नोटिस और सरकार के दावे के बावजूद कहते हैं कि वे मंदिर की रक्षा करते हैं. उन्होंने कहा कि यहां पर कुछ भी नहीं बदला है, यह तब होता है जब अपराधियों को मुक्त चलने दिया जाता है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/VeengasJ/status/1473003081973448708

आपको बता दें कि पाकिस्तान में इससे पहले भी हिंदुओं के मंदिरों पर कई बार हमले किए जा चुके हैं. जिसका वहां के लोगों ने जमकर विरोध भी किया था. फिर बाद में मामला तूल पकड़ने के बाद इस पर इमरान सरकार ने संज्ञान लिया था.

फिर सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को लेकर मंद‍िर के जीर्णोद्धार का फैसला सुनाया था. बाद में मंदि‍र पर हमले के आरोप‍ितों से मंद‍िर के जीर्णोद्धार के लिए 3.30 करोड़ रुपये के खर्च की वसूली के आदेश दे द‍िए थे. हालांक‍ि बाद में ह‍िंदू संगठन ऑल पाकिस्तान हिंदू काउंसिल ने भुगतान अपने फंड से करने का फैसला लिया था.

नॉर्थ कोरिया में 11 दिन तक हंसने पर रोक, आदेश ना मानने पर उम्र कैद

https://youtu.be/9RaWE9J3ByA

ये भी पढ़ें: इन 10 देशों में एक भी व्यक्ति नहीं हुआ Corona से संक्रमित, जानें कारण

Tags

Share this story