{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Bangladesh Economic Crisis: पाकिस्तान के बाद अब इस देश के लोग परेशान! IMF ने दी आर्थिक मदद

 

Bangladesh Economic Crisis: नकदी के संकट के कारण बांग्‍लादेश में महंगाई आसमान पर है. बांग्‍लादेश में जनता लगातार सरकार से राहत की मांग कर रही है. पाकिस्तान और श्रीलंका की भी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. अब बांग्लादेश भी इन्हीं दिक्कतों का सामना कर रहा है.

बांग्‍लादेश की खस्‍ता हाल स्थिति और भी चिंताजनक हो रही है, क्‍योंकि पर्याप्‍त मुद्रा भंडार न होने के कारण उसे लेटर ऑफ क्रेडिट भी जारी नहीं हो पा रहा है. इस दिक्कत का सामना करने के लिए IMF ने बांग्लादेश को आर्थिक मदद दी है. बांग्लादेश में महंगाई काफी ज्यादा हो गई है. बांग्‍लादेश में विदेशी मुद्रा भंडार 46 अरब डॉलर से गिरकर करीब 34 अरब डॉलर तक जा पहुंचा था.

Bangladesh Economic Crisis से लोग परेशान

बांग्लादेश में विदेशी मुद्रा संकट गहरा चुका है. आर्थिक संकट कम करने के लिए बांग्लादेश ने आयात के प्रतिबंध समेत कई उपाय किये लेकिन कोई खास फायदा नहीं मिल पाया है. बांग्‍लादेश में ईंधन और रसोई गैस की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. रूस और यूक्रेन युद्ध के कारण बांग्‍लादेश की इकोनॉमी पर बुरा असर पड़ा और यहां पेट्रोलियम उत्‍पादों की कीमतें आसमान पर जा पहुंची हैं.

IMF

IMF की मदद से बांग्लादेश ने ली राहत की सांस

इंटरनेशनल मोनेटरी फंड (IMF ) ने बांग्लादेश के लिए 4.7 अरब डॉलर के समर्थन लोन पर साइन कर दिए हैं. इससे बांग्‍लादेश को बड़ी राहत मिलेगी. इससे ईंधन और खाद्य लागत की बढ़ती कीमतों में कुछ कमी जरूर आएगी. इस लोन से विदेशी मुद्रा संकट भी काफी हद तक कम होगा.

अब IMF का लोन मिलने का सीधा असर आम नागरिकों पर देखने को मिलेगा. विदेशी मुद्रा संकट के कारण देश मुसीबत में फंस गया है. कई व्‍यापारिक बैंकों ने भी बांग्‍लादेश से अपना लेन-देन रोक लिया है. अवैध लेन-देन के कारण बांग्लादेश की आर्थिक स्थिति डगमगा गई है.

इसे भी पढ़ें: Russia Ukraine War: यूक्रेन की इस मांग को अमेरिका ने नहीं किया पूरा! जो बाइडेन ने साफ़ किया इनकार