Bangladesh Market Fire: आग से 3 हजार दुकाने जलकर हुई खाक, आर्मी के साथ फायर ब्रिगेड की 47 यूनिट मौके पर मौजूद

 
Bangladesh Market Fire: आग से 3 हजार दुकाने जलकर हुई खाक, आर्मी के साथ फायर ब्रिगेड की 47 यूनिट मौके पर मौजूद

Bangladesh Market Fire: बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बंगबाजार इलाके में आज सुबह आग लग गई जिससे करीब 3000 दुकाने जलकर राख हो गई। आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी गई थी लेकिन आग का रुप इतना विकराल था कि कुछ देर में ही आग से निपटने के लिए सेना को घटनास्थल पर पहुंचना पड़ा।

आपको बता दें की फिलहाल, सेना के जवानों के साथ लगभग 600 फायर ब्रिगेड कर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं।हालांकि आग लगने के काऱणों का पता लगाया जा रहा है, वहीं अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नही आई है।गौरतलब हो कि ढ़ाका का बंगबाजार काफी तंग इलाका माना जाता है। इसीलिए आग लगने के तुरंत बाद मदद के लिए सेना के जवानों को बुलाना पड़ा ताकि आग पर काबू पाया जा सके।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/rajinSGian/status/1643089701988106240?s=20

अभी तक नही पाया गया आग पर काबू

वहीं दमकल विभाग के प्रवक्ता रकीबुल इस्लाम ने एएफपी को बताया, “करीब 600 दमकलकर्मी…आग पर काबू पाने के लिए काम कर रहे हैं।”उन्होंने बताया कि इलाके में धुआं भर गया था जिससे राहत और बचाव कार्य में बाधा का सामना करना पड़ा। अधिकारियों के मुताबिक फायर बिग्रेड की 47 यूनिट आग बुझाने में लगी हुई हैं। इसके अलावा एक सैन्य प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा कि वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर भी आग बुझाने के प्रयास में शामिल हो गया है।

https://twitter.com/AbdullaAlRafi88/status/1643096266254196737?s=20

ईद के लिए जमा कर रखा था स्टॉक

एक कारोबारी ने द डेली स्टार अखबार को बताया कि "मैंने ईद में कारोबार के लिए 1.5 मिलियन टका ($14,100) उधार लिया था और इस रकम से कपड़े खरीदे थे लेकिन आग ने सबकुछ बर्बाद कर दिया"। उन्बोंने बताया कि सभी दुकानदारों ने ईद के त्योहार की तैयारी के लिए पहले से ही स्टॉक जमा कर के रखा हुआ था जिसमें से ज्यादातर सामान आज आग में जलकर राख हो गया।

इसे भी पढ़ें: Donald Trump के समर्थन में उनके समर्थकों ने चलाया अभियान, 24 घंटे के अंदर जुटाया 4 मिलियन डॉलर का फंड

Tags

Share this story