बाइडेन ने रूस को दिया जवाब, बोले-'अगर यूक्रेन पर न्यूक्लीयर का इस्तेमाल हुआ तो बदलेगा युद्ध का स्वरूप'

 
बाइडेन ने रूस को दिया जवाब, बोले-'अगर यूक्रेन पर न्यूक्लीयर का इस्तेमाल हुआ तो बदलेगा युद्ध का स्वरूप'

रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच पिछले छह महीने से जंग चल रही है जिसमें अब तक लाखों लोग मारे जा चुके हैं. वहीं अब इस समय यूक्रेन रूस पर काफी हवी हो रहा है. जिसको लेकर रूस उसे एक बार न्यूक्लीयर हथियार की चेतावनी भी दे चुका है. वहीं अब इस पर अमेरिका का क्या रूख होगा ये बात आज एक इंटरव्यू में बाइडेन (Joe Biden) ने स्पष्ट कर दी है.

दरअसल, ’60 मिनट्स’ के एक रिपोर्टर ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से सवाल किया कि अगर पुतिन ने ऐसे किसी हथियार का प्रयोग किया तो, इस पर आपका क्या जवाब होगा. फिर बाइडेन बोले कि ‘नहीं, नहीं, नहीं, इससे युद्ध का स्वरूप बदल जाएगा जैसा कि वर्ल्ड वॉर 2 के बाद कभी नहीं हुआ.’

WhatsApp Group Join Now

यूएस का जवाब ‘अहम’ होगा: बाइडेन

फिर आगे बाइडेन कहते हैं कि 'अगर ऐसा हुआ तो इस पर यूएस का जवाब ‘अहम’ होगा'. इसके बाद बाइडेन ने कहा कि ‘पूरी दुनिया, रूस को पहले से भी ज्यादा दरकिनार कर देगी. हालांकि आखिर में उन्होंने बोला कि उनकी प्रतिक्रिया क्या होगी यह जो वो करते हैं उस पर निर्भर करता है'.

आपतो बता दें कि एक भाषण क दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने कहा था कि अगर पश्चिम देशों की तरह इस युद्ध में किसी ने हस्तक्षेप किया तो हम उसका जवाब न्यूक्लीयर हथियारों से देंगे. साथ ही उन्होंने यह भी बोला था कि ‘कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन हमारे रास्ते में आ रहा है, और कौन हमारे लिए खतरा बन रहा है.

ये भी पढ़ें: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची ब्रिटेन, Queen Elizabeth II के अंतिम संस्कार में होंगी शामिल

Tags

Share this story