Biden on Pakistan: अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान से तिलमिलाया पाकिस्तान, जानें क्या था मामला

 
Biden on Pakistan: अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान से तिलमिलाया पाकिस्तान, जानें क्या था मामला

Biden on Pakistan: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बयान से साफतौर पर पाकिस्तान को मिर्ची लगी है. पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में अमेरिकी राजदूत को तलब किया है. बाइडेन ने कहा था कि मुझे लगता है कि पाकिस्तान शायद दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है, क्योंकि इस देश के पास बिना किसी समझौते के ही परमाणु हथियार हैं.

Biden on Pakistan का पूरा बयान क्या था?

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि मुझे लगता है कि पाकिस्तान शायद दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है, क्योंकि इस देश के पास बिना किसी समझौते के ही परमाणु हथियार हैं. दुनिया तेजी से बदल रही है. देश अपने गठबंधनों पर पुनर्विचार कर रहे हैं. दुनिया हमारी ओर देख रही है. अमेरिका के पास दुनिया को उस स्थान पर ले जाने की क्षमता है, जो पहले कभी नहीं थी.

WhatsApp Group Join Now
Biden on Pakistan: अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान से तिलमिलाया पाकिस्तान, जानें क्या था मामला

बाइडेन के बयान से बिलाल भुट्टो हैं काफी चिंतित

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा कि मैं राष्ट्रपति बाइडेन की इस टिप्पणी से हैरान हूं. अगर सवाल उठाने हैं तो उन्हें भारतीय परमाणु हथियारों पर उठाना चाहिए. पाकिस्तान तो अपनी अखंडता की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर अडिग है.

बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि मौजूदा सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पाकिस्तान के परमाणु हथियारों पर टिप्पणी को लेकर अमेरिकी राजदूत डोनाल्ड ब्लोम को तलब करने का फैसला किया है. पाकिस्तान की परमाणु संपत्ति सुरक्षा को लेकर है. जो कि IAEA (अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी) के अनुसार प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय मानक को पूरा करती है.

इसे भी पढ़ें: Global Hunger Index में भारत 107वें पायदान पर रहा, सरकार ने रिपोर्ट का किया खंडन, जानें पूरी रिपोर्ट

Tags

Share this story