India-Pakistan Agreement Signed: साल 1992 से चले आ रहे परमाणु अटैक के कारार पर भारत-पाकिस्तान ने मुहर लगा दी है. जिससे अब दोनों देश एक दूसरे पर परमाणु हमला नहीं कर सकते हैं. नए साल के मौके पर यह बड़ा करार दोनों देशों के बीच हुआ है जबकि देखा जाए तो वर्तमान में दोनों देशों के संबंध भी मधुर भी नहीं हैं फिर भी इस पर दोनों के साइन होना एक बड़ी उपलब्धि है.
भारतीय विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार भारत और पाकिस्तान प्रत्येक कैलेंडर के 1 जनवरी को समझौते के तहत शामिल होने वाले न्यूक्लियर इंस्टॉलेशन और फैसिलिटीज के बारे में एक दूसरे के साथ जानकारी साझा करते हैं. इसको लेकर 31 दिसंबर 1988 को एक समझौता हुआ था, जो 27 जनवरी 1991 से प्रभावी है.
वहीं इस समझौते के दौरान भारत ने 339 पाकिस्तानी नागरिक कैदियों और 95 पाकिस्तानी मछुआरों की लिस्ट पाकिस्तान के साथ साझा की. इसी तरह, पाकिस्तान ने अपनी हिरासत में 51 असैन्य कैदियों और 654 मछुआरों की लिस्ट साझा की, जो कि भारतीय माने जाते हैं.
इस दौरान भारत ने पाकिस्तान से मछुआरों सहित 71 पाकिस्तानी कैदियों की राष्ट्रीयता की पुष्टि करने के लिए अपने स्तर पर जरूरी कार्रवाई में तेजी लाने का भी आग्रह किया है, जिनकी पाकिस्तान से राष्ट्रीयता की पुष्टि के लिए प्रत्यावर्तन लंबित है.
पाकिस्तान रिहा करेगा 631 भारतीय मछुआरें
इसके अलावा पाकिस्तान द्वारा बयान के मुताबिक 631 भारतीय मछुआरों और दो भारतीय नागरिक कैदियों की रिहाई और स्वदेश वापसी में तेजी लाने के लिए कहा गया है, जिन्होंने अपनी सजा पूरी कर ली है. साथ ही जिनकी राष्ट्रीयता की पुष्टि हो गई है और इस्लामाबाद को अवगत करा दिया गया है, उन्हें रिहा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: लंदन, सिडनी और न्यूयॉर्क में ऐसी बेजोड़ आतिशबाजी के साथ हुआ नए साल का स्वागत, देखें Video