Russia News: रूस के स्कूल में गोलीबारी से सात बच्चों सहित 13 की मौत, हमलावर ने खुद की आत्महत्या

 
Russia News: रूस के स्कूल में गोलीबारी से सात बच्चों सहित 13 की मौत, हमलावर ने खुद की आत्महत्या

Russia: रूस पर हमले की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रूस के एक स्कूल पर बंदूकधारी ने बच्चों समेत बड़ों पर गोलियां बरसा दी जिसमें सांत बच्चों सहित 13 लोगों की मौत हुई है और 20 लोग घायल हो गए हैं. फिर अंत में गोली चलाने वाले इस आदमी ने खुद भी आत्महत्या कर ली है. इस बात की जानकारी समाचार एजेंसी एएफपी ने दी है.

वहीं इस मामले पर उदमुर्तिया क्षेत्र के गवर्नर अलेक्जेंद्र ब्रोचालोव ने एक वीडियो जारी करके बताया कि 'अज्ञात हमलावर क्षेत्र की राजधानी इझेवस्क स्थित एक स्कूल में घुसा. उसने एक सुरक्षाकर्मी और वहां मौजूद कुछ बच्चों की हत्या कर दी. ब्रेचालोव ने कहा, ‘पीड़ितों में बच्चे शामिल हैं. लोग घायल भी हुए हैं.’

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AFP/status/1574323990037946369

स्कूल में एक से 11वीं कक्षा तक के पढ़ते हैं बच्चे

बताते चलें कि रूस के जिस स्कूल में हमला हुआ है, वहां पर कक्षा एक से लेकर 11वीं कक्षा तक के बच्चे पढ़ते हैं. वहीं अधिकारी का कहना है कि स्कूल को खाली करा लिया गया है और इलाके को हर तरह से घेर लियया गया है.

हालांकि पुलिस को अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि हमलावर कौन था और उसका मकसद क्या था. साथ ही इस वारदात के पीछे किसका हाथ है. बता दें कि इझेवस्क में करीबन 6,40,000 लोग रहते हैं. यह मॉस्को से लगभग 960 किमी पूर्व पर है.

ये भी पढ़ें: आज शाम रवाना होंगे पीएम मोदी, कल होंगे अंतिम संस्कार में शामिल

Tags

Share this story