{"vars":{"id": "109282:4689"}}

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर एके 47 से हुआ हमला, पैर में लगी गोली, हमलावर गिरफ्तार

 

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) पर एके 47 से हमला होने की बड़ी खबर सामने आ रही है. पाकिस्तानी मीडिया से जानकारी मिल रही है कि पीएम के पैर में गोली लगी है जिससे वह घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है ये गोली उनके लॉन्ग मार्च के दौरान चली है जिसमें कंटेनर के पास गोली लगने से वह घायल हो गए हैं. साथ ही हमला करने वाले को पाकिस्तानी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है.

पाकिस्तान मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार वजीराबाद में जफर अली खान चौक के पास पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान के कंटेनर के पास फायरिंग की सूचना मिली थी. जिसमें पीएम के दाएं पैर में गोली लगी है और फिलहाल उन्हें उपचार के लिए लाहौर ले जाया जा रहा है. वहीं इस हमले में अब तक चार लोग घायल हो गए हैं.

https://twitter.com/AHindinews/status/1588134029278482432

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक इमरान खान लॉन्ग मार्च के साथ पाकिस्तान के वजीराबाद में घुस रहे थे तभी वहां पर अचानक से उन पर फायरिंग हुई जो कि एके 47 से की गई है, इस कारण ही एकदम से वहां पर हड़कंप मच गया. जिसमें उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के तीन लोग घायल हुए हैं. हालांकि पीटीआई नेता अजहर मशवानी ने कहा है कि 'इमरान खान अब सुरक्षित है'.

ये भी पढ़ें: ‘मैंने बहुत गालियां सुनी हैं, बहुत आरोप सुने हैं मेरे लिए कुछ नहीं बचा है’, जानिए PM मोदी ने ऐसा क्यों कहा?