Pakistan Viral Video: बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर भारत में जमकर विवाद हो रहा है लेकिन दूसरी तरफ इस फिल्म के गानों को फैंस का जबरदस्त प्यार भी मिल रहा है. वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘बेशरम रंग’ गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि इसमें पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) किसी डांसर की कमर से कमर हिला डांस कर रहे हैं, जबकि ऐसा नहीं है.
सबसे पहले आप इस वीडियो को देखिए जिसमें शक्ल पाकिस्तान के विदेश मंत्री से बहुत ही मिलती नजर आ रही है. अगर आप पहली बार इस वीडियो को देखेंगे तो थोड़ी देर के लिए कंफ्यूस हो जाएंगे. जबकि सच्चाई ये है कि बिलावल के हमशक्ल वाले शख्स की पहचान महरोज बेग के रूप में हुई है, जो कराची के मीडिया विज्ञान का छात्र है.
देखिए Viral हो रहा Video
गौरतलब है कि इस वीडियो को स्तंभकार तारेक फतह ने ट्वीटर पर शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर कर कैप्शन लिखा है कि ‘पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल, जो वह कर रहे हैं वो सबसे अच्छा करते हैं’. वहीं इस वीडियो को अब तक 1.2 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई सारे लोगों ने इस वीडियो पर अपनी मजेदार प्रतिक्रिया भी दी है.
ये भी पढ़ें: दूसरी लहर आने की संभावना कम, चीन ने हटाए सभी प्रतिबंध