यूरोप में ब्लैकआउट तो जर्मनी में बिजली का संकट! 'घरों में जलाएं मोमबत्ती और बिना लाइट के बनाएं खाना'

 
यूरोप में ब्लैकआउट तो जर्मनी में बिजली का संकट! 'घरों में जलाएं मोमबत्ती और बिना लाइट के बनाएं खाना'

यूरोप (Europe) में ऊर्जा की कमी होने की वजह से इन दिनों अधिकांश हिस्सों में ब्लैकआउट होने का खतरा काफी बढ़ गया है. इस कारण ही जर्मनी (Germany) में बिजली के संकट की समस्या भी पैदा हो सकती है. जिसके कारण जर्मनी के अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों वहां पर ब्लैकआउट का खतरा हो सकता है. इसलिए बिजली का उपयोग कम कर के अपने घरों को मोमबत्ती का इस्तेमाल कर गर्म करें. साथ ही घर में बिना बिजली के खाना बनाने की आदत डालें.

वहीं जर्मन अधिकारी आज यानि शनिवार को बॉन में एक ‘कुकिंग विदाउट इलेक्ट्रिसिटी’ नामक कार्यक्रम आयोजित करेंगे जिसमें वह एक नई किताब पेश करेंगे. दुनिया के छठे सबसे विकसित देश खुद को ऊर्जा प्रदान नहीं करवा पाना बड़ा अजीब सा लगता है. मगर ये दिक्कत पूरे यूरोप में है. दरअसल, जर्मनी जो है वो गर्मी और बिजली के लिए प्राकृतिक गैस पर काफी टिका है, इसकी असामान्य रूप से सर्दी और वसंत के बाद आपूर्ति कम होती जा रही है.

WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा नॉर्थ-राइन वेस्टफेलिया में अधिकारी आज यानि शनिवार को अपना ‘डिजास्टर प्रोटेक्शन डे’ को लेकर प्रोग्राम आयोजित करेंगे. जिसमें बॉन शहर (Bonn) के इंस्ट्रक्टर नागरिकों को सिखाएंगे कि अगर लंबे समय तक बिजली चली जाए तो इससे कैसे निपटना होगा. वहीं नागरिक सुरक्षा कार्यालय ने शुक्रवार को संकट की तैयारी के सभी पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक विज्ञापन अभियान का पेश किया. जिसमें भंडारण, खराब मौसम, बिजली गुल होने और आपातकाल सामान को इकट्ठा करने जैसे मुद्दों को शामिल किया गया है.

गैस की कमी होने से बढ़ी कीमतें

आपको बता दें कि वैश्विक स्तर पर देखा जाए को गैस की मांग काफी ज्यादा है. वहीं यूरोप में भीषण गर्मी होने से एसी का इस्तेमाल होने के कारण गैस की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं. दरअसल, जर्मनी में हवा की कमी होने के कारण इस साल समस्या ज्यादा हो गई है, क्योंकि पवन ऊर्जा के उत्पादन में कमी देखी गई है. इस वजह से इस कमी को पूरा करने के लिए कोयले की खपत में इजाफा हुआ है.

जरूर देखिए चीन में पानी के अंदर समाई ये दुनिया, नज़ारा देखकर हो जाएंगे हैरान

https://youtu.be/CriTJq08bfA

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के साथ हमेशा साथ रहने वाली इस महिला को कितना जानते है आप?

Tags

Share this story