Bomb Blast in Turkey: इस्तांबुल में बड़ा बम विस्फोट, हमले में 6 लोगों की मौत और 53 घायल

 
Bomb Blast in Turkey: इस्तांबुल में बड़ा बम विस्फोट, हमले में 6 लोगों की मौत और 53 घायल

Bomb Blast in Turkey: तुर्की के शहर इस्तांबुल की सबसे व्यस्त बाजार में आज शाम लगभग 4 बजकर 20 मिनट पर एक बड़ा बम बिस्फोट हुआ है, जिससे चारो तरफ अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. वहीं इस हमले में अब तक 6 लोगों के मारे जाने की खबर मिल रही है जबकि बताया जा रहा है कि 53 लोग घायल हुए हैं. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया है, जिनका इलाज जारी है.

इस्तांबुल और तुर्की के सबसे व्यस्त पर्यटन स्थलों के केंद्र तक्सिम स्क्वायर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें आप देख सकते हैं कि बम विस्फोच होने के बाद चारोओर लोग गिरे हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही कई लोग ये नजारा देखकर रह जाते हैं, फिर कुछ लोग घायल को उठाकर उन्हें अस्पताल ले जा रहे हैं. बता दें कि घटनास्थल के इस वीडियो को Fadi Al-Qadi ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/fqadi/status/1591790256147562498

हालांकि पुलिस अभी इस बात का पता नहीं लगा पाई है इस हमले को किसने अंजाम दिया है और इसके पीछे का क्या कारण है. पुलिस का मानना है कि सीसीटीवी की जांच करने के बाद ही हमले का सुराग मिल पाएगा. वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि इस्तांबुल के मुख्य पैदल सड़क इस्तिकलाल एवेन्यू पर रविवार को हुए विस्फोट में कई लोग मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें: अमेरिका में एयर शो के दौरान बुरी तरह से टकराए दो विंटेज प्लेन, उड़े परखच्चे! 6 लोगों के मौत की आंशका

Tags

Share this story