ब्राज़ील बना रहा ईसा मसीह का दुनिया में सबसे बड़ा स्टेच्यू, 141 फ़ीट होगी ऊंचाई

 
ब्राज़ील बना रहा ईसा मसीह का दुनिया में सबसे बड़ा स्टेच्यू, 141 फ़ीट होगी ऊंचाई

ब्राजील में ईसा मसीह का दुनिया का सबसे बड़ा स्टेच्यू का निर्माण किया जा रहा है. रियो ग्रांडे डो सुल राज्य के एनकांटाडो में 2019 में शुरू हुए इस स्टेच्यू की ऊचाई लगभग 141 फीट (लगभग 43 मीटर) है. एक बार इस स्टेच्यू के बनकर तैयार होने के बाद यह रियो डी जनेरिया में रियो डी जनेरिया क्राइस्ट द रिडीमर स्टेच्यू को भी पीछे छोड़ देगी जिसकी ऊंचाई 38 मीटर है.

निर्माण में 2.61 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान

एसोसिएशन ऑफ फ्रेंड्स ऑफ क्राइस्ट ने बताया कि इसके निर्माण में 2.61 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है. प्रोजेक्ट की पूरी राशि डोनेशन से मिली है. मालूम हो कि क्राइस्ट द रिडीमर की प्रतिमा को ईसाई धर्म का एक वैश्विक प्रतीक माना जाता है. इसे देखने के लिए दुनियाभर से लाखों लोग पहुंचते हैं. इससे रियो डी जेनेरियो शहर का पर्यटन भी चलता है.

WhatsApp Group Join Now

वहीं डिज़ाइन की बात स्टेचू में एक हाथ से दूसरे हाथ के छोर की लंबाई लगभग 118 फीट है. स्टेच्यू के सीने में एक ग्लास की खिड़की दी जाएगी जिससे कि बाहर के नजारे को देखा जा सकता है. इसमें एक स्टील के फ्रेम का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसमें 17,600 क्यूबिक फीट से अधिक कंक्रीट भी उपयोग किया जाएगा.

गौतलब है ब्राजील दुनिया का ऐसा पहला देश है, जो सात अजूबों में शामिल किसी प्रतिमा से भी ऊंची प्रतिमा बना रहा है.

ये भी पढ़ें: नॉर्वे पीएम ने तोड़े कोरोना नियम तो पुलिस ने भारी जुर्माना लगाकर की नज़ीर पेश

Tags

Share this story