Britain में अब 2 से ज्यादा आलू, टमाटर खरीदने पर रोक, आर्थिक मंदी से गुजर रहा ब्रिटेन; जानें वजह

 
Britain में अब 2 से ज्यादा आलू, टमाटर खरीदने पर रोक, आर्थिक मंदी से गुजर रहा ब्रिटेन; जानें वजह

Britain में लोगों को सब्जियों की किल्ल्त हो गई है. टमाटर, मिर्च, शिमला मिर्च, खीरा, ब्रोकली, फूलगोभी का उत्पादन सीमित रह गया है. इससे एक ग्राहक के लिए खरीद सीमा तय की गई है. आलम ये है कि सुपरमार्केट में लिमिट तय कर दी गई है. यानी पैसे देने के बावजूद आप आलू, टमाटर जैसी चीजों को ज्यादा मात्रा में नहीं खरीद सकते हैं. ब्रिटेन के सबसे बड़े सुपरमार्केट में आप 2 से ज्यादा आलू या टमाटर नहीं खरीद सकते हैं. ब्रिटिश सरकार ने गुरुवार को आगाह किया कि यह स्थिति महीने भर भी चल सकती है. इस कमी का कारण दक्षिणी यूरोप और अफ्रीका में खराब मौसम के साथ-साथ ब्रिटेन और नीदरलैंड में महंगी बिजली के कारण प्रतिबंधित हुई ग्रीनहाउस खेती को माना गया है.

ब्रिटेन के 4 सबसे बड़े सुपरमार्केट मॉरिसन, अस्दा, एल्डि और टेस्को ने ताजा फल और सब्जियां लेने पर लिमिट तय कर दी है. इनमें टमाटर, आलू, खीरा, शिमला मिर्च और ब्रोकली जैसी जल्दी खराब होने वाली फल और सब्जियां शामिल हैं. यानी किसी शख्स को अगर टमाटर खरीदना है तो वह 2 से 3 टमाटर ही खरीद सकता है.

WhatsApp Group Join Now
Britain में अब 2 से ज्यादा आलू, टमाटर खरीदने पर रोक, आर्थिक मंदी से गुजर रहा ब्रिटेन; जानें वजह
tomatoes

Britain में अचानक क्यों कम हुई सब्जियां

ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था मंदी के दौर से गुजर रही है. महंगाई भी चरम पर है, ऐसे में अब खाने की चीजों की कमी होना चिंताजनक है. संसद में एक सवाल के जवाब में पर्यावरण मंत्री थेरेसे कॉफी ने बताया, “यह महत्वपूर्ण है कि हम कोशिश करें और सुनिश्चित करें कि हमें कोई वैकल्पिक स्रोत मिल जाए. इस संकट से उबरने और भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने के लिए उनका विभाग खुदरा वितरकों से बातचीत कर रहा है.''

अस्दा के स्टोर से टमाटर को 3 से ज्यादा नहीं खरीदा जा सकता है. मॉरिसन में ग्राहक टमाटर, खीरे, सलाद वाले पत्ते और शिमला मिर्च जैसी सब्जियां 2 से ज्यादा नहीं ले सकते हैं. सप्लाई का मुद्दा काफी बड़ा हो गया है. सुपरमार्केट में खाली शेल्फ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

इसे भी पढ़ें: India-China: भारत-चीन के बीच बीजिंग में बात हुई, एक्सपर्ट ने कहा अब चीन भी हमारे सामने झुका, वैश्विक पटल पर बढ़ा भारत का मान

Tags

Share this story