Britain के संसद में गूंजा खालिस्तान का मुद्दा, बॉब ब्लैकमैन ने उठाई बैन करने की मांग

 
Britain के संसद में गूंजा खालिस्तान का मुद्दा, बॉब ब्लैकमैन ने उठाई बैन करने की मांग

Britain: भारतीय दूतावास पर किए गए हमले का मुद्दा ब्रिटेन की संसद में भी गूंज रहा है. दरअसल, ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने शुक्रवार को हाउस ऑफ कॉमन्स में कहा कि हम अभी इस देश में खालिस्तानी आतंकवादियों को पनाह दे रहे हैं, हम उन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने को लेकर क्या फैसला ले सकते हैं.

बता दें कि कुछ दिन पहले ही खालिस्तान समर्थकों ने लंदन स्थित भारतीय दूतावास पर हमला किया था और तिरंगे को उतारने की कोशिश की थी. जिसके बाद वहां के सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हुए थे. 

Britain की संसद में उठा खालिस्तान का मुद्दा

बॉब ब्लैकमैन ने हाउस ऑफ कॉमन्स के नेता पेनी मोर्डंट को संबोधित करते हुए कहा कि खालिस्तानी गुंडों द्वारा भारतीय उच्चायोग के बाहर जो गुंडागर्दी हुई, वह इस देश के लिए पूरी तरह से अपमानजनक है. इतने सालों में यह 6वीं बार है जब उच्चायोग पर इसी तरह से हमला किया गया है.

WhatsApp Group Join Now

इसके जवाब में सदन के नेता पेनी मोर्डंट ने कहा कि हम लंदन स्थित भारतीय दूतावास की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. इस मुद्दे को लेकर हम भारत सरकार के निरतंर संपर्क में हैं. यह तय करना पुलिस और क्राउन प्रॉसीक्यूशन का काम होगा कि वारंट और आपराधिक कार्यवाही से जुड़ी कार्रवाई की जरूरत है या नहीं.'

खालिस्तानी आतंकवादियों को बैन किया जाए 

बॉब ब्लैकमैन ने कहा कि इसी तरह के हमले कनाडा, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में भी किए गए. हम अभी इस देश में खालिस्तानी आतंकवादियों को पनाह दे रहे हैं. क्या हम सरकार के समय में इस बात पर बहस कर सकते हैं कि इन आतंकवादियों को इस देश में प्रतिबंधित करने के लिए हम क्या कार्रवाई कर सकते हैं. पेनी मोर्डंट ने अपनी प्रतिक्रिया में बॉब ब्लैकमैन को हमले की निंदा करने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने हाउस ऑफ कॉमन्स को आश्वासन दिया कि यूके सरकार भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा को गंभीरता से लेती है.

इसे भी पढ़ें: Pakistan Flour Crisis: कंगाल पाकिस्तान में गरीब जनता ने 1 किलो आटे के लिए लगाई लंबी लाइन, देखें वीडियो

Tags

Share this story