रूस के खिलाफ खड़ा हुआ ब्रिटेन! नए पीएम ऋषि सुनक जंग में देंगे यूक्रेन का साथ, जानिए क्या कहा

 
रूस के खिलाफ खड़ा हुआ ब्रिटेन! नए पीएम ऋषि सुनक जंग में देंगे यूक्रेन का साथ, जानिए क्या कहा

ब्रिटेन की कमान अब भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के हाथों में सौंपी गई है. यानि कि आज ऋषि सुनक को वहां का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है. वहीं आज नए पीएम बनने के बाद ही उन्होंने जंग में यूक्रेन का साथ देने की बात कही है. हालांकि उन्होंने दोनों देशों के बीच चल रही इस जंग को भयानक युद्ध भी बताया है. जबकि देखा जाए तो इस समय ब्रिटेन की खुद की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है.

वहीं आज नए पीएम बनने की बात की आधिकारिक घोषणा होने के बाद लंदन में 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर सुनक ने अपना भाषण दिया. इस दौरान सुनक ने कहा कि 'रूस-यूक्रेन संघर्ष एक भयानक युद्ध है, जिसे इसके निष्कर्ष तक देखा जाना चाहिए'. हालांकि नए पीएम के बनने पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने उन्हें बधाई भी दी.

WhatsApp Group Join Now

'सुनक सभी चुनौतियों को पार करने में होंगे सक्षम'

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपने ब्रिटेन के नए पीएम सुनक को बधाई देते हुए कहा कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने पर ऋषि सुनक को बधाई! सुनक ब्रिटिश समाज और पूरी दुनिया के सामने आज खड़ी सभी चुनौतियों को सफलतापूर्वक पार करने में सक्षम होंगे. मैं यूक्रेनी-ब्रिटिश रणनीतिक साझेदारी को मजबूत बनाए रखने के लिए तैयार हूं!

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने भी दी बधाई

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी ब्रिटेन के नए पीएम सुनक को बधाई देते हुए कहा है कि 'भारतीय मूल के ऋषि सुनक का ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुना जाना बहुत ही आश्चर्यजनक और एक अभूतपूर्व मील का पत्थर है. उन्होंने कहा कि यह एक विकल्प है. और हम हर दिन इसका चुनाव कर सकते हैं'.

फिर वह आगे कहते हैं कि 'यह हमारे जीवन और इस देश के जीवन में, विशेष रूप से लोकतांत्रिक देश के जीवन का सच है, फिर चाहे वह अमेरिका हो या भारत, जहां आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है. या फिर ब्रिटेन, जहां आज ही हमें खबर मिली है कि सुनक प्रधानमंत्री बन गए हैं'.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति को सरेआम हाथ पकड़ मीटिंग से निकाला बाहर, सामने आया VIDEO

Tags

Share this story