Canada: 5 से 11 साल तक के बच्चों को लगेगी फाइजर वैक्सीन, 90.7% है प्रभावी

 
Canada: 5 से 11 साल तक के बच्चों को लगेगी फाइजर वैक्सीन, 90.7% है प्रभावी

कोरोना वायरस का प्रकोप बच्चों से लेकर बुजुर्गों सभी में तेजी से फैल रहा हैै. वहीं जब बात बच्चों की आती है तो लोग थोड़ा डरा जाते हैं. क्योंकि छोटे बच्चों में बीमारी की जानकारी नहीं लग जाती है. वहीं बच्चों को वैक्सीनेट करने के लिए कनाडा (Canada) भी काफी दौड़ लगा रहा था जिसमें वह सफल हो गया है. इसलिए अब कनाडा में पांच से 11 साल तक के बच्चों को फाइजर वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए स्वास्थ्य नियामक ने बच्चों को टीका लगाने की मंजूरी दे दी है.

दरअसल, कनाडा में स्वास्थ्य नियामक ने आज यानि रविवार को कनाडा में 5 से 11 साल तक के बच्चों को टीकाकरण की अनुमति दे दी है. फाइजर के कोविड-19 टीकों की डोज अब बच्चों (Children Vaccination) को लगाई जाएगी. वहीं इसको लेकर एजेंसी ने कहा कि संक्रमण रोकने में यह वैक्सीन 90.7 फीसदी तक कारगर है. इसके अलावा इसकी कीमत भी काफी कम है और वैक्सीन के साइड इफैक्ट का कोई खतरा भी नहीं है.

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि कनाडा में पहले के मुकाबले अब नए मामलों में काफी कमी आई है. कनाडा में अब तक कुल 17 लाख से अधिक लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जबकि 29,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इन दिनों कनाडा में नए मामले 2,400 के आसपास दर्ज किए जा रहे हैं.

गौर करने वाली बात यह है कि अमेरिका में कोरोना का कहर अब भी बहुत कम नहीं हुआ है. फ्लोरिडा में शामिल अल-सल्वाडोर में फेरन्डेल के प्रांतीय सीनेटर डॉन्ग एरिक्सन को कोरोना के कारण फ्लोरिडा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपब्लिकन सांसद एरिक्सन व्हाटकॉम काउंटी में 42वें जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं.

AB de Villiers ने क्यों लिया सन्यास? क्रिकेट फैंस के मन में बड़ा सवाल!

https://youtu.be/HrK1_MDkWpY

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान में तालिबान की बढ़ी मुसीबत! इस्लामिक स्टेट 34 प्रांतों में कर चुका है कब्जा

Tags

Share this story