अमेरिका में दिवाली की धूम, भगवान राम और हनुमान की ऊंची प्रतिमा देखने के लिए उमड़ी विदेशियों की भीड़

 
अमेरिका में दिवाली की धूम, भगवान राम और हनुमान की ऊंची प्रतिमा देखने के लिए उमड़ी विदेशियों की भीड़

भारत में दिवाली के त्योहार को बड़ी ही उमंग और उत्साह के साथ मनाया जाता है जिसके कारण बाजार भी गुलजार नजर आते हैं. वहीं इस बार अमेरिका (America) के ह्यूस्टन में भी दिवाली की जबरदस्त धूम दिखाई दे रही है. इसलिए वहां पर आयोजित किए गए उत्सव में लोग बड़ी मात्रा शिरकत कर रहे हैं. वहीं इस बार वहां पर 11वां ग्रैंड इंटरनेशनल दिवाली दशहरा उत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें भगवान राम और हनुमान की ऊंची प्रतिमा लगाई गई हैं, जो कि आकर्षण का केंद्र बन रही हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार गैर सरकारी संगठन सीताराम फाउंडेशन द्वारा साल 2012 से आयोजित किए जा रहे इस विशाल उत्सव में हर धर्म के लोग शामिल होंगे जिसके कारण काफी बड़ी संख्या में लोग यहां पर पहुंच रहे हैं. वहीं इस कार्यक्रम में राम की लीला और रावण के साथ युद्ध भी दिखाया गया है जिससे लोगों को सारी चीजों की जानकारी हो सके.

WhatsApp Group Join Now

फील्म की क्षमता से अधिक आ रहे लोग

जानकारी के मुताबिक अमेरिका के उत्सव स्थल पर भगवान राम की 35 फीट की ऊंची प्रतिमा लगाई गई है, जबकि हनुमान जी की 24 फीट ऊंची प्रतिमा लगाई गई है जिसे देखने के लिए भारतीय के साथ विदेशी लोगों की भीड़ भी उमड़ रही है. वहीं फाउंडेशन के अध्यक्ष का कहना है कि फील्म की क्षमता 10,000 लोगों के आने तक की है लेकिन यहां इससे ज्यादा लोग आ रहे हैं, जिसके कारण प्रवेश फिलहाल रोक दिया गया है.

अमेरिका में लगे हैं भारत के व्यजंन

वहीं पदाधिकारियों ने बताया है कि आयोजन स्थल को सुंदर तरीके से सजाया गया है, जिसमें अलग-अलग रंगों की लाइटें लगाई गई है. इसके अलावा यहां के फूड बाजार में भारत के हर कोने का ब्रेकफॉस्ट लगाया गया है. इस कार्यक्रम में टेक्सास प्रांत के गवर्नर ग्रेब एबॉट, ह्यूस्टन मेयर सिल्वेस्टर टर्नर दशहरा परेड में शामिल थे. जबकि पिछले साल 15 देशों के महावाणिज्य दूत इसमें मौजूद रहे थे.

ये भी पढ़ें: 90वीं इंटरपोल महासभा में PM मोदी बोेले-‘ये समय आगे देखने का है कि हम कहां तक जाएंगे’

Tags

Share this story