चीन ने बीबीसी के प्रसारण पर लगाई रोक, नियमों के उल्लंघन का आरोप

 
चीन ने बीबीसी के प्रसारण पर लगाई रोक, नियमों के उल्लंघन का आरोप

चीन ने ब्रिटिश टेलीविजन चैनल बीबीसी वर्ल्ड न्यूज को प्रतिबंधित कर दिया है . चीन के राष्ट्रीय रेडियो और टेलीविजन प्रशासन (एनआरटीए) ने गुरुवार को प्रतिबंध का ऐलान करते हुए कहा कि बीबीसी ने कोरोना वायरस और शिनजियांग को लेकर गलत रिपोर्टिंग की है. चीन ने यह भी कहा कि बीबीसी ने समाचार के सत्य और निष्पक्ष होने की आवश्यक शर्त का भी उल्लंघन किया है .

बीबीसी का लाइसेंस निलंबित

चीन ने बीबीसी के प्रसारण पर लगाई रोक, नियमों के उल्लंघन का आरोप
image credits :pexels


चीन की एनआरटीए ने आरोप लगाया कि बीबीसी की रिपोर्टों से चीन के राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंचा है और उसकी राष्ट्रीय एकता भी कमजोर हुई है. इसलिए, बीबीसी चीन में प्रसारण करने वाले विदेशी चैनलों के आवश्यक शर्तों को पूरा नहीं करता है . चीन ने बीबीसी पर अगले साल भी प्रसारण के लिए आवेदन करने पर प्रतिबंध लगा दिया है .

WhatsApp Group Join Now

शिनजियांग के किस रिपोर्ट से चिढ़ा है चीन


बीबीसी ने कुछ दिनों पहले शिनजियांग के डिटेंशन कैंपों में कैद उइगुर मुस्लिमों को लेकर एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी . जिसमें दावा किया गया था कि चीन ने करीब 10 लाख मुस्लिमों को इन कैंपों में कैद करके रखा हुआ है. इन कैंपों में लोगों के साथ न केवल अमानवीय व्यवहार किया जाता है, बल्कि उनसे जबरन काम भी करवाया जाता है . इनमें महिला कैदियों की हालत और खराब है . महिलाओं को सामूहिक रेप, यौन अत्याचार और यातनाएं भी दी जाती हैं।

Tags

Share this story