China: नीलामी के दौरान 14 करोड़ रुपये में बिका मादा कबूतर, जानें ऐसी क्या है खासियत

 
China: नीलामी के दौरान 14 करोड़ रुपये में बिका मादा कबूतर, जानें ऐसी क्या है खासियत

चीन (China) से एक ऐसी हैरान कर देने वाली बात सामने आई है जिसे जानकर कोई भी हक्का-बक्का रह जाएगा. चीन में एक शख्स ने मादा कबूतर (Pigeon) पर बोली लगाकर उसे 14 करोड़ रुपये में खरीद लिया है, इस बात को जानकर आपको भी हैरानी होना लाजमी है क्योंकि अब आपने सोच रहे होंगे कि आखिर इस कबूतर में ऐसा क्या है तो आइए बताते हैं...

14 करोड़ में बिकने वाली इस मादा कबूतर का नाम किम (New Kim Belgium) है, जो कि फिलहाल दो साल की है. ये कबूतर बेहतरीन रेसर है जिसके कारण इसके दाम काफी अधिक है. मौजूदा समय की बात करें तो यह कबूतर दुनिया का सबसे महंगा हो गया है. इतना ही नहीं साल 2018 में कई प्रतियोगिताओं ये कबूतर विजेता भी रहा है.

WhatsApp Group Join Now

वहीं चीन में हो रही कबूतरों की नीलामी के दौरान किम नाम के कबूतर को सबसे अधिक रुपये देकर खरीदा गया है. एक शख्स ने नीलामी के दौरान किम पर सबसे अधिक बिड लगाकर उसे अपना बना
लिया है.

रेस जीत चुका है ये कबूतर

आपको बता दें कि नेशनल मिडिल डिस्टेंस रेस में ये मादा कबूतर जीत चुका है क्योंकि इसकी गति काफी अच्छी है. दरअसल, नर कबूतरों के लिए अक्सर ऊंची बोली लगाती है मगर मादा के लिए इतनी बड़ी बोली लगाकर इस बार रिकॉर्ड टूट गया है.

Pulwama Attack Anniversary: घातक हमले का 12 दिनों में ही भारत ने पाकिस्तान को दिया था मुंहतोड़ जवाब

https://youtu.be/3E1z2FDjpHU

ये भी पढ़ें: यूक्रेन में छिड़ सकती है जंग! जो बाइडेन बोले-‘हमारे देश के लोग तुरंत वहां से निकलें’

Tags

Share this story