comscore
Wednesday, March 29, 2023
- विज्ञापन -
HomeदुनियाLAC पर ड्रैगन की नई चाल! सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ बड़ा खुलासा, जानें क्या है चीन का मेगा प्लान

LAC पर ड्रैगन की नई चाल! सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ बड़ा खुलासा, जानें क्या है चीन का मेगा प्लान

Published Date:

LAC पर चीन कुछ न कुछ हरकत करता रहता है जिसकी वजह से संबंध सामान्य नहीं हो पाते हैं. यहां शांति के बिना चीन के साथ समग्र संबंध सामान्य नहीं हो सकते हैं. सैटेलाइट तस्वीर में चीन LAC पर गंगा की सहायक नदी पर बांध बना रहा है.

सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि चीन अपनी सीमाओं के पास गंगा की एक सहायक नदी पर तिब्बत में एक नया बांध बना रहा है. चीन ने LAC के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में सैन्य, बुनियादी ढांचे और गांवों के निर्माण में तेजी से काम करना शुरू कर दिया है. इंटेल लैब में एक भू-स्थानिक खुफिया शोधकर्ता डेमियन साइमन ने तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर किया.

LAC पर चीन कर रहा बांध का निर्माण!

तस्वीर में नजर आ रहा है कि मई 2021 के बाद से चीन ने तिब्बत के बुरांग काउंटी स्थित माब्जा जांगबो नदी पर बुनियादी ढांचे का विकास किया है. वहीँ बांध का निर्माण कर रहा है. माब्जा जांगबो नदी भारत में गंगा में शामिल होने से पहले नेपाल में घाघरा या करनाली नदी में बहती है.

बांध बनाने के पीछे का क्या है मकसद

बांध का इस्तेमाल पानी को स्टोर करने के लिए भी किया जा सकता है, जिसके छोड़ने से नीचे की ओर बाढ़ आ सकती है. इसका उपयोग माब्जा जांगबो नदी के पानी को मोड़ने या प्रतिबंधित करने के लिए किया जा सकता है. सैटेलाइट तस्वीरों के अनुसार, बांध 350 मीटर से 400 मीटर लंबा प्रतीत होता है.

map
map

चीन का क्या है मेगा प्लान

विशेषज्ञों का कहना है कि इस कदम का उद्देश्य विवादित सीमा के साथ क्षेत्र के अपने दावे को मजबूत करना है. चीन ने एलएसी के कई हिस्सों में दर्जनों गांवों का निर्माण किया है. इससे उसका उद्देश्य दवाओं को मजबूत करना है. चीन ने यारलुंग जांगबो नदी पर कई छोटे बांध बनाए हैं, जिससे उत्तर-पूर्व में इसी तरह की चिंताएं पैदा हुई हैं. चीन एक “सुपर” डैम बनाने की योजना के मद्देनजर काम कर रहा है.

LAC पर कब-कब हुई हिंसक झड़प

  1. नाथु ला दर्रा: 1962 युद्ध के 5 साल (1967) बाद ही चीन ने सिक्किम के नाथु ला दर्रा में हमला कर दिया. दोनों देशों के सैनिकों के बीच करीब 20 दिन तक यह लड़ाई चली थी. भारतीय सैनिक उस वक्त नाथु ला से सेबू ला तक तार लगाकर बॉर्डर की मैपिंग कर रही थी. इस लड़ाई में चीन के करीब 400 सैनिक मारे गए.
  2. तुलुंग: अरुणाचल के तुलुंग (1975) में असम राइफल्स के जवान गश्त कर रहे थे. इसी दौरान चीन ने हमला कर दिया. भारतीय जवानों ने भी चीन के इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया.
  3. तवांग: चीन (1987) में उस वक्त ली जिनियांग सत्ता थी. चीन विस्तारवाद के रास्ते पर चलने की तैयारी कर रहा था. ऐसे में अरुणाचल प्रदेश के तवांग में दोनों देशों की सैनिकों में टकराव हो गया.
  4. डोकलाम: डोकलाम के पहाड़ पर चीन, भारत और भूटान की सीमा मिलती है. 18 जून 2017 को 300 भारतीय सैनिकों ने चीन को सड़क बनाने से रोक दिया. इसके बाद करीब 75 दिनों तक यहां विवाद की स्थिति बनी रही.
  5. गलवान: लद्दाख के गलवान (2020) में 15 जून को भारत और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. करीब 8 घंटे तक चले इस खूनी टकराव में चीन के 38 जवान मारे गए. हालांकि, चीन ने सिर्फ 4 जवान के मौत की पुष्टि की.
  6. तवांग: तवांग में 9 दिसंबर (2022) को भारत और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई. इसमें 6 भारतीय सैनिक घायल हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इस हिंसक टकराव में चीन के 20 जवान भी घायल हुए हैं.

इसे भी पढ़ें: यूक्रेन में स्कूल के पास क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर: हादसे में गृहमंत्री समेत 18 लोगों की मौत, देखिए Video

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Hyundai Ai3 SUV जल्द देगी भारतीय मार्केट में दस्तक, Bleno और Tata Punch को देगी सीधी टक्कर

Hyundai Ai3: भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता...

Maharashtra CM समेत कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर बदली DP, भारत के महान क्रांतिकारी की लगाई फोटो

Maharashtra: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र...