China-Taiwan Conflict: नहीं कम हो रहा ताइवान और चीन का टकराव! दूसरे हिस्से वाला एयर स्पेस बंद करेगा चीन

 
China-Taiwan Conflict: नहीं कम हो रहा ताइवान और चीन का टकराव! दूसरे हिस्से वाला एयर स्पेस बंद करेगा चीन

China-Taiwan Conflict: चीन रविवार को ताइवान के पास करीब आधे घंटे के लिए हवाई क्षेत्र को बंद करने जा रहा है. ताइवान के रक्षा विभाग का कहना है कि नो फ्लाई जोन एअर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन जोन तक फैला होगा. इसमें देश के उत्तरी किनारे से 85 समुद्री मील तक का क्षेत्र शामिल है. चीन ने नॉर्थ ताइवान के एक खास हिस्से में 16 से 18 अप्रैल के बीच एयर स्पेस बंद रखने का फैसला कर लिया है. इस दौरान इस हिस्से में सिविलियन फ्लाइट्स ऑपरेट नहीं कर सकेंगी. पिछले दिनों चीन के 75 फाइटर जेट्स ने इसी इलाके में मिलिट्री ड्रिल की थी. इसके बाद अमेरिका और साउथ कोरिया ने भी ड्रिल की. इसमें ताइवान की एयरफोर्स के कमांडोज को खासतौर पर शामिल किया गया था.

आशंका जताई गई है कि चीन दबाव डालने के लिए ताइवान के खिलाफ कोई छोटा ऑपरेशन कर सकता है. हमेशा की तरह चीन की कोशिश ताइवान पर दबाव बनाने की हो सकती है. फ्लाइट बैन से इस इलाके का करीब 70% एयर ट्रैफिक डिस्टर्ब होगा. इसका असर साउथ कोरिया, जापान और नॉर्थ अमेरिका जाने वाली फ्लाइट्स पर पड़ेगा.

WhatsApp Group Join Now

China-Taiwan Conflict नहीं हो रहा कम

शी जिनपिंग ने अपने दक्षिणी नौसैनिक कमांड का दौरा किया. उन्होंने प्रशिक्षण और तैयारियों को और तेज करने पर बल दिया. साथ ही कहा कि सेना के आधुनिकीकरण और बदलाव की जरूरत थी. वर्तमान समय में गंभीर परिस्थितियों में तेजी के साथ सटीकता से जवाब देने की क्षमता विकसित करने की जरूरत थी. यह टिप्पणी इस बीच आई है, जब चीनी नौसेना ने तीन दिनों तक ताइवान के पास वास्तविक युद्ध जैसी स्थिति में अभ्यास किया.

चीन इस बात से सख्त नाराज है कि ताइवान की प्रेसिडेंट साइ इंग विन अमेरिका क्यों गईं और वहां पार्लियामेंट स्पीकर केविन मैक्कार्थी से करीब 2 घंटे की मुलाकात क्यों की. ताइवान के पास एक एलीट कमांडो फोर्स है. इसे अमेरिकी स्पेशलिस्ट ने ताइवान में ही महीनों तक ट्रेनिंग दी है. ये कमांडो फोर्स किसी भी हमले का सरप्राइज फैक्टर साबित हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: Russia Volcano Blast: रूस में फटा ज्वालामुखी! 400 KM तक फैला राख का बादल, स्कूल किए गए बंद

Tags

Share this story