{"vars":{"id": "109282:4689"}}

चीनी संसद ने लगाई मुहर, राष्ट्रपति शी जिनपिंग अगले 5 साल तक अपने पद रहेंगे काबिज

 

Xi Jinping: राष्ट्रपति शी जिनपिंग ही अगले 5 साल तक पद पर बने रहेंगे। अगले पांच साल तक पद पर बनाए रखने के फैसले पर मुहर लगा दी। यह पहली बार है जब किसी को चीन के राष्ट्रपति का तीसरा कार्यकाल मिला है। 69 साल के शी जिनपिंग को पिछले साल अक्टूबर में हुए कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के कांग्रेस में तीसरे कार्यकाल के लिए चुना गया था।

फैसले पर संसद में मुहर

शी जिनपिंग पार्टी के संस्थापक माओत्से तुंग के बाद पहले चीनी नेता बने हैं जो पांच साल के दो कार्यकाल के बाद भी राष्ट्रपति बने हुए हैं। सीपीसी में लिए गए फैसले पर संसद में मुहर लगी है। दरअसल, चीन के संसद को अक्सर रबर स्टैंप भी बताया जाता है। शी जिनपिंग की जीरो कोविड पॉलिसी के चलते चीन की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हुआ है। तीसरे कार्यकाल के लिए शी जिनपिंग के चुने जाने से यह साफ हो गया है कि चीन की सत्ता पर उनकी कड़ी पकड़ बनी हुई है।

2952 सांसदों ने वोट दिया

शी जिनपिंग को तीसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति बनाए जाने के प्रस्ताव पर चीनी संसद के सभी 2952 सांसदों ने वोट दिया। किसी ने इसके खिलाफ अपना मत नहीं दिया। संसद द्वारा पक्ष में प्रस्ताव किए जाने के बाद शी ने अपनी दाहिनी मुट्ठी ऊपर की और अपना बायां हाथ चीन के संविधान की कॉपी पर रखकर शपथ लिया।

ये भी पढ़ें- PM MODI: पीएम मोदी को कुछ इस तरह होली की दी गई शुभकामनाएं, पूरी गाड़ी पर उड़ाया गुलाल, खुद शेयर किया VIDEO