सेक्स के लिए मजबूर करने के बयान से पलट गईं चीन की टेनिस खिलाड़ी पेंग शुई

 
सेक्स के लिए मजबूर करने के बयान से पलट गईं चीन की टेनिस खिलाड़ी पेंग शुई

2 नवंबर को चीन की नंबर एक महिला टेनिस खिलाडी पेंग सुई का 'वीबो' पर एक लम्बा चौड़ा पोस्ट आता है। इस पोस्ट में खिलाड़ी चीन के एक शीर्ष नेता पर यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर का आरोप लगाती है।

हालांकि यह पोस्ट फौरन मिटा दिया गया। पहली वजह चीन की तानाशाह सरकार थी और दूसरी फरवरी में चीन के धरती पर शीतकालीन ओलिंपिक खोलों का आयोजन करने जा रह है।

https://twitter.com/mukarram_zainab/status/1471997950016602121?t=NQCwcfgC7ZAdzjGs8KxZxw&s=1

अब 35 वर्षीया चीन की नंबर वन टेनिस खिलाडी पेंग सुई अपने पोस्ट पर कही गई बात से इंकार कर रही है। पहले तो पोस्ट देने की अचानक बाद चीन में कम्युनिस्ट पार्टी के एक पूर्व शीर्ष पदाधिकारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली टेनिस खिलाड़ी पेंग सुई गायब हो गई थी।

WhatsApp Group Join Now

अब पेंग एक इंटरव्यू में कहती है कि उनके ऑनलाइन पोस्ट से कई ग़लतफहमियाँ पैदा हुईं हैं। वहीं सिंगापुर के चीनी भाषी अख़बार लियानहे ज़ाओबाओ को दिए वीडियो इंटरव्यू में पेंग शुई ने कहा- मैंने कभी भी लिखकर या इस तरह नहीं कहा कि किसी ने मेरा यौन शोषण किया है।

WTA ने सार्वजनिक रूप से उनकी मौजूदगी का स्वागत किया, लेकिन उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता भी जताई है।

https://youtu.be/3qBMstSN_6Y

ये भी पढ़ें : तानाशाह ने 10 दिन तक हंसने पर लगाई रोक, वजह जान कर हैरान हो जाएँगे

Tags

Share this story