कोरोना से Russia में रिकॉर्ड 1,159 लोगों की हुई मौत, Moscow में 11 दिनों के लिए लगा लॉकडाउन

 
कोरोना से Russia में रिकॉर्ड 1,159 लोगों की हुई मौत, Moscow में 11 दिनों के लिए लगा लॉकडाउन

कोरोना वायरस विदेशों में अपने पैर फिर से फैलाता जा रहा है. वहीं इऩ दिनोंं रूस में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है. जिससे कारण एक दिन में रिकॉर्ड 1,159 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. इतना ही नहीं कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर से तेजी आने लगी है जिससे वहां के लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है. इस कारण ही रूस की राजधानी मॉस्को में 11 दिनों के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है जिससे नए मामलों में गिरावट दर्ज की जा सके.

दरअसल, रूस में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 40,096 नए मामले सामने आए हैं. जिसके कारण अधिकारियों को आंशिक लॉकडाउन (Lockdown) लगाना पड़ा है. आपको बता दें कि पुतिन ने पिछले हफ्ते बढ़ते संक्रमण के कारण 30 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच देशव्यापी पेड लीव का आदेश जारी किया था. वहीं मॉस्को में 11 दिनों के लिए अधिकारियों ने गैर-जरूरी सेवाओं को बंद करने का आदेश दिया है.

WhatsApp Group Join Now

सभी गैर-जरूरी सेवाएं 7 नवंबर तक बंद

वहीं रूस में नवंबर के पहले हफ्ते से एक राष्ट्रव्यापी कार्यस्थल शटडाउन लागू होगा. मॉस्को ने गुरुवार से ही आंशिक लॉकडाउन लागकर दुकानें, स्कूल और रेस्तरां बंद कर दिए हैं. इसके अलावा स्कूलों और किंडरगार्टन के साथ खुदरा दुकानों, रेस्तरां और खेल और मनोरंजन स्थलों सहित सभी गैर-जरूरी सेवाएं 7 नवंबर तक बंद कर दी गई है. वहां पर मात्र भोजन, दवा और अन्य आवश्यक सामान को बेचने वाली दुकानें खोली जा सकेंगी.

गौरतलब है कि कोरोना के कारण रूस में अब तक 2,30,000 से अधिक मौतें हुई हैं. दरअसल, रूस में कोरोना के मामले बढ़ने की पीछे की वजह लोगों का वैक्सीन न लगवाना सामने आ रहा है. इस कारण ही अब तक वहां पर देश की केवल 32 फीसदी आबादी ही पूरी तरह से वैक्सीनेट हो पाई है. हालांकि पुतिन सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन स्पुतनिक वी (Sputnik V) पर भरोसा किया है.

पिंकी के इशारों पर फैसले ले रहे इमरान खान? आखिर कैसे बनीं भरोसे की पात्र?

https://youtu.be/_1faafmvjmk

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान में अभी फंसे हैं 439 अमेरिकी, रक्षा उप मंत्री बोले-‘किसी भी तरह से निकालेंगे बाहर’

Tags

Share this story