ऑस्ट्रेलिया के क्रूज में कोरोना का आतंक! 800 यात्री पॉजिटिव पाए गए संक्रमित, ज्यादातर को ओमिक्रॉन

 
ऑस्ट्रेलिया के क्रूज में कोरोना का आतंक! 800 यात्री पॉजिटिव पाए गए संक्रमित, ज्यादातर को ओमिक्रॉन

ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस दिन पर दिन अपने पैर फैलाता जा रहा है जिसके कारण लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं अब हॉलि़डे क्रूज में 800 यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने से हाहाकार मच गया. वहीं जानकार मिली है कि जांच होने पर इनमें से ज्यादातर लोगों को ऑमिक्रान ने अपनी चपेट ले लिया है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक ये क्रूज 12 दिनों के टूर पर था जो कि अब न्यूजीलैंड के लिए रवाना हो गया था लेकिन उससे पहले ही जांच होने पर उसे बीच में रोकना पड़ा जिसमें 800 यात्री संक्रमित पाए गए. हालांकि अब स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी यात्रियों की देखभाल करने में जुट गई है, ताकि ये मामले ज्यादा न फैलें.

WhatsApp Group Join Now

12 दिनों की ट्रिप पर था क्रू

वहीं क्रूज ऑपरेटर कार्निवल ऑस्ट्रेलिया के अध्यश्र मारगुएरिट फिट्जगेराल्ड ने जानकारी देकर बताया है कि इस क्रू की 12 दिनों की ट्रिप थी. इसके अलावा कार्निवल कॉरपोरेशन एंड पीएलसी का हिस्सा कार्निवल ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक न्यू साउथ वेल्स हेल्थ ने बताया है कि कोविड ​​​​पॉजिटिव यात्रियों को जहाज पर अलग-थलग किया जा रहा है और चिकित्सा कर्मचारी उनकी देखभाल कर रहे हैं.

न्यू साउथ वेल्स करेगा तय

इस मामले में गृह मामलों के मंत्री क्लेयर का कहना है कि अधिकारियों ने रूबी प्रिंसेस की घटना को देखते हुए एक नियमित प्रोटोकॉल बनाया है और न्यू साउथ वेल्स यह तय करेगा कि मेजेस्टिक प्रिंसेस क्रूज जहाज से यात्रियों को कैसे और किस आधार पर बाहर निकाला जाए. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के शहर न्यू साउथ वेल्स की दशा बेहद ही खराब है क्योंकि यहां पर रोजाना 8 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं, इसलिए ये जिम्मेदारी इसे दी गई है.

ये भी पढ़ें: पूर्व PM बोरिस जॉनसन ने रूस-यूक्रेन वार को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी! बोले-‘इस युद्ध में हार जाएंगे…’

Tags

Share this story