Covid-19 in China: कोरोना की तबाही में डूबा चीन! मुर्दाघर में लाशों का ढेर, जानें किस हद तक हालात खराब?

 
Covid-19 in China: कोरोना की तबाही में डूबा चीन! मुर्दाघर में लाशों का ढेर, जानें किस हद तक हालात खराब?

Covid-19 in China: चीन में कोरोना के भयंकर संक्रमण के कारण एक बार फिर दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के डर फैला है. चीन में अब तक की सबसे बड़ी कोविड-19 की लहर आई है. चीन में जिस रफ़्तार से नया वायरस फ़ैल रहा है उस तरह का संक्रमण इससे पहले नहीं देखा गया. भारत में 3 नए मामले ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट BF.7 के पाए गए हैं. ये वही वेरिएंट है जिसका संक्रमण चीन में सबसे ज्यादा फैला है.

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि कोविड अभी ख़त्म नहीं हुआ है. हमने सभी ज़रूरी अधिकारियो को अलर्ट रहने और सर्विलांस मज़बूत करने को कहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक के बाद एयरपोर्ट्स पर चीन से आने वाले और अन्य विदेशी यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग शुरू कर दी गई.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/MIB_India/status/1605899306128461825?s=20&t=zMuIGN2pFiqXKsGUVLocOw

Covid-19 in China से हालात तेजी से हो रहे खराब

एक रिपोर्ट कहती है कि आने वाले कुछ महीनों में मरने वालों की संख्या चीन में 5 लाख हो सकती है और 19 से 80 करोड़ लोग संक्रमित हो सकते है. चीन की ओर से सटीक जानकारी नहीं दी जा रही जिससे हालात का सही अनुमान लगाया जा सके. इस महीने की शुरुआत में चीन ने अपनी कड़ी ज़ीरो कोविड पॉलिसी में ढील दी और इसके बाद से ही कोरोना केसों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है.

Covid-19 in China: कोरोना की तबाही में डूबा चीन! मुर्दाघर में लाशों का ढेर, जानें किस हद तक हालात खराब?
Covid-19 in China

चीन में जो कोरोना से जुड़े आंकड़े पेश किए जा रहे हैं वो अपेक्षाकृत बेहद कम हैं, जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार वहां आईसीयू भरते जा रहे हैं. चीन ने खुद वैक्सीन बनाई है जिसका वो अपने देश में इस्तेमाल कर रहा है, ये वैक्सीन दुनिया के ज़्यादातर हिस्सों में इस्तेमाल होने वाली mRNA वैक्सीन की तुलना में कम असरदार है.

लाशों की लंबी कतार है श्मशान के बाहर

एक रिपोर्ट कहती है कि बीजिंग में कोरोना से हुई मौतों के लिए निर्धारित किए गए श्मशान घाट के सामने शवों की गाड़ियों की लंबी क़तार लगी हुई है. बीजिंग में कुछ लोगों को तो कई दिनों तक श्मशान घाट पर अपना नंबर आने का इंतज़ार करना पड़ रहा है तो कुछ लोग मोटी रकम भरकर श्मशान में जल्दी जगह ले रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: नई स्टडी में एक्सपर्ट का खुलासा! डेडबॉडी से भी फैल सकता है संक्रमण, बचकर रहें ये लोग

Tags

Share this story