comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
HomeदुनियाCovid-19 in China: दूसरी लहर आने की संभावना कम, चीन ने हटाए सभी प्रतिबंध

Covid-19 in China: दूसरी लहर आने की संभावना कम, चीन ने हटाए सभी प्रतिबंध

Published Date:

Covid-19 in China: चीन में कोरोना के भयंकर संक्रमण के कारण एक बार फिर दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के डर फैला है. चीन में अब तक की सबसे बड़ी कोविड-19 की लहर आई है. चीन में जिस रफ़्तार से नया वायरस फ़ैल रहा है उस तरह का संक्रमण इससे पहले नहीं देखा गया. भारत में 3 नए मामले ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट BF.7 के पाए गए हैं. ये वही वेरिएंट है जिसका संक्रमण चीन में सबसे ज्यादा फैला है.

वहीं दूसरी तरफ चीन में सभी प्रतिबंध लगभग हटा दिए गए हैं, यहां तक की सीमा को एक बार फिर खोल दिया गया है जिसके बाद लाखों की संख्या में छुट्टियों में एक-दूसरे से मिल रहे हैं. इससे ग्रामीण इलाकों में संक्रमण फैलने का खतरा थोड़ा बढ़ गया है.

दूसरी लहर आने की संभावना कम (Covid-19 in China)

चीन के एक सरकारी वैज्ञानिक ने शनिवार को कहा कि अगले दो या तीन महीनों में चीन में दोबारा COVID-19 के बढ़ने की संभावना कम है क्योंकि 80% लोग संक्रमित हो चुके हैं. चाईना सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुख्य महामारी वैज्ञानिक ने कहा कि ल्यूनर नव वर्ष की छुट्टियों के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने सफर किया है जिसमें महामारी फैल सकती है, जिससे कुछ क्षेत्रों में संक्रमण बढ़ सकता है, लेकिन दूसरी कोविड लहर की संभावना नहीं है.

Covid-19 in China
Covid-19 in China

चीन में जो कोरोना से जुड़े आंकड़े पेश किए जा रहे हैं वो अपेक्षाकृत बेहद कम हैं, जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार वहां आईसीयू भरते जा रहे हैं. चीन ने खुद वैक्सीन बनाई है जिसका वो अपने देश में इस्तेमाल कर रहा है, ये वैक्सीन दुनिया के ज़्यादातर हिस्सों में इस्तेमाल होने वाली mRNA वैक्सीन की तुलना में कम असरदार है.

लाशों की लगी लंबी कतार

एक रिपोर्ट कहती है कि बीजिंग में कोरोना से हुई मौतों के लिए निर्धारित किए गए श्मशान घाट के सामने शवों की गाड़ियों की लंबी क़तार लगी हुई है. बीजिंग में कुछ लोगों को तो कई दिनों तक श्मशान घाट पर अपना नंबर आने का इंतज़ार करना पड़ रहा है तो कुछ लोग मोटी रकम भरकर श्मशान में जल्दी जगह ले रहे हैं.

चीन ने लगाया पश्चिमी मीडिया पर आरोप

कई देशों ने चीन से यात्रा करने वालों के लिए नियम काफी सख्त कर दिए हैं साथ ही अन्य कई सख्त नियम बनाए गए हैं.हालांकि, चीन ने पश्चिमी मीडिया पर देश की कोविड नीति को लेकर पक्षपात और बदनाम करने का आरोप लगाया है. चीन ने कहा है कि मीडिया समूह चीन की जीरो कोविड नीति को अचानक समाप्त करने की बेवजह आलोचना कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: नई स्टडी में एक्सपर्ट का खुलासा! डेडबॉडी से भी फैल सकता है संक्रमण, बचकर रहें ये लोग

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Nothing Phone 2: 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आने वाला है नथिंग फोन 2, जानें फीचर्स

Nothing Phone 2: नथिंग जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन...

IPL 2023: किंग खान, ललित मोदी और हरभजन सिंह समेत ये आईपीएल स्टार्स क्यों हुए हैं कलंकित? जानें

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की शुरूआत अब...