comscore
Sunday, April 2, 2023
- विज्ञापन -
HomeदुनियाCovid cases in India: भारत सरकार ने इंटरनेशनल पैसेंजर्स को लेकर लिया बड़ा फैसला, 6 देशों के लिए आदेश

Covid cases in India: भारत सरकार ने इंटरनेशनल पैसेंजर्स को लेकर लिया बड़ा फैसला, 6 देशों के लिए आदेश

Published Date:

Covid cases in India: पिछले कुछ दिनों से कोरोना के केस वापस बढ़ रहे हैं।  कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। अब भारत आने वाले छह देशों के पैसेंजर्स को फ्लाइट के पहले आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य होगा।

72 घंटे पहले परीक्षण

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आदेश जारी किया गया था जिसमें कहा गया था कि प्रस्थान से 72 घंटे पहले परीक्षण किया जाना होगा। पैसेंजर्स को नया कोविड प्रोटोकाल अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। बिना आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के फ्लाइट लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इन देशों के लिए आरटी-पीसीआर की अनिवार्यता

स्वास्थ्य मंत्रालय ने आदेश जारी कर कहा कि चीन, सिंगापुर, हांगकांग, कोरिया, थाईलैंड और जापान से आने वाले पैसेंजर्स चाहें किसी भी फ्लाइट से आएं लेकिन उनके लिए उड़ान भरने के 72 घंटे के अंदर का आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य होगा। पैसेंजर्स अपनी ट्रेवेल शुरू करने के लिए भारत सरकार के डायरेक्शन्स को देखते हुए ही फ्लाइट लें अन्यथा उनको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आदेश में यह भी कहा गया है कि किसी भी भारतीय एयरपोर्ट पर आने से पहले चीन, सिंगापुर, हांगकांग, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और जापान जैसे देशों से अन्य देशों में जाकर फ्लाइट पकड़ने वालों पर भी यह लागू होगा। बिना नेगेटिव रिपोर्ट के भारत में आना नहीं हो सकेगा।

एयर सुविधा पोर्टल पर रिपोर्ट देने के बाद ही यात्रा

यात्रियों और भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अगस्त 2020 में भारत सरकार के सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने एयर सुविधा पोर्टल लांच किया था। इस पोर्टल पर भारत आने वाले यात्री अपनी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट व कोरोना वैक्सीनेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स को अपलोड करना होता है। मंत्रालय ने बताया कि इंटरनेशनल पैसेंजर्स को एयर सुविधा पोर्टल पर आरटी-पीसीआर रिपोर्ट अपने ट्रेवल के पहले देना अनिवार्य है। इसके बिना यात्रा संभव नहीं।

ये भी पढ़ें- Ved Pratap Vaidik: वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक का निधन, 79 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, जानें उनके बारे में सबकुछ

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Motorola Edge 30: 200MP कैमरे वाले स्मार्टफोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानें ऑफर

Motorola Edge 30: मोटोरोला अपने स्मार्टफोन में बढ़िया डिस्काउंट...

ISRO को मिली बड़ी सफलता, RLV LEX का हुआ सफल परीक्षण, जानें खूबी

ISRO को एक बड़ी सफलता मिली है. इसरो के...