Curfew in Iraq: श्रीलंका की तरह इराक की हालत खराब, राष्ट्रपति भवन पर लोगों ने किया कब्जा, 20 की मौत

 
Curfew in Iraq: श्रीलंका की तरह इराक की हालत खराब, राष्ट्रपति भवन पर लोगों ने किया कब्जा, 20 की मौत

Curfew in Iraq: इराक की दशा श्रीलंका की तरह ही हो गई है अब वहां पर स्थिति काफी खराब दिख रही हैं, क्योंकि वह पर सरकार पिछले 10 महीने से ठप पड़ी है. वहां का राजभार संभालने वाले शक्तिशाली शिया धर्मगुरु मुक्तदा अल-सदर ने भी राजनीति से अपने हाथ समेट कर सन्यास ले लिया है जिससे उनके ही समर्थन में काफी रोष पैदा हो गया है.

समर्थनों का यह गुस्सा उग्र में तब्दील हो गया है. फिर सभी राष्टपति भवन में घुस गए है वहां पर मौजूद सभी पर खूब तोड़फोड़ की है. जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सब चिल्लाते और नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

वहीं चिकित्सा अधिकारियों के मुताबिक शिया धर्मगुरु के ऐलान के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. तभी दंगा रोधी पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी, आंसू गैस के गोले दागने से दर्जनों लोग घायल हुए हैं. सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि इस हिंसक झड़प में मोर्टार और रॉकेट चालित ग्रेनेड का प्रयोग किया गया, जिसमें राष्ट्रपति भवन पर कब्जा जमाने के बाद लोगों ने वहां पर जमकर उत्पात मचाया.

WhatsApp Group Join Now

आपका बता दें कि इस बवाल के बाद से राजधानी बगदाद में प्रदर्शनकारियों के कारण सेना ने 29 अगस्त से पूरे इराक में कर्फ्यू लगा दिया है, जिससे माहौल जल्द शांत हो सके. जानकारी के मुताबिक अब तक इस हिंसक झड़प में 20 लोगों की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें: विश्व सर्वे में प्रधानमंत्री Narendra Modi फिर बने जनता की पहली पसंद, जानिए दूसरे और तीसरे पर कौन रहा

Tags

Share this story