ब्रिटेन में नए साल से बदलेगी करंसी, सिक्के पर बनी होगी 74-साल के 'किंग्स चार्ल्स' की फोटो

 
ब्रिटेन में नए साल से बदलेगी करंसी, सिक्के पर बनी होगी 74-साल के 'किंग्स चार्ल्स' की फोटो

Currency Change in Britain: ब्रिटेन नए साल से अपनी करंसी बदलने जा रहा है जिसका उसने खुद ऐलान किया है. महीरानी क्वीन एलिजाबेथ के निधन के बाद अब उनके बेटे एवं उत्तराधिकारी तक के बदलाव दिखेंगे. नए साल यानि 2023 से हर सिक्के पर 74-साल के 'किंग्स चार्ल्स' (kings charles) की फोटो लगी होगी और यहीं सिक्के बाजार में खरीदारी करने के लिए चलेंगे.

दरअसल, पहले इस सिक्के पर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की तस्वीर लगी थी जिसे हटाकर अब जनवरी 2023 से सभी नए सिक्कों पर किंग चार्ल्स तृतीय की तस्वीर लगी मिलेगी. सिक्के के डिजाइन का अनावरण इस साल की शुरुआत में किया गया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजशाही टकसाल 3 जनवरी, 2023 से नए सम्राट की तस्वीर के साथ स्मारक सेट हासिल करने का मौका दे रहा है.

WhatsApp Group Join Now

ब्रिटेन के सिक्कों में दिखेगा एक बड़ा बदलाव

राजशाही टकसाल (रॉयल मिंट) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एन्ने जेस्सोप का कहना है कि ब्रिटेन के सिक्कों के आधिकारिक निर्माता के तौर पर शाही टकसाल को 70 सालों तक दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के सम्मान में ब्रिटेन का हर सिक्का ढालने का गौरव प्राप्त है लेकिन आने वाले कई दशकों में हम अब ब्रिटेन के सिक्कों में एक बड़ा बदलाव देखेंगे.

फिर वह कहते हैं कि किंग्स चार्ल्स तृतीय की तस्वीर अब सभी नए सिक्कों पर अब नजर आने लगी है. शाही टकसाल पर ब्रिटेन के राजपरिवार के सम्मान में सिक्कों को ढालने का जिम्मा है और वह नौवीं सदी के अल्फ्रेड द ग्रेट के शासनकाल से यह दायित्व निभाती रही है.

ये भी पढ़ें: सरकार का बड़ा फैसला, इन 6 देशों से भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए निगेटिव रिपोर्ट जरूरी

Tags

Share this story