{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Cyclone Freddy: चक्रवात फ्रेडी ने अफ्रीकी देश मलावी में मचाई भयानक तबाही, 300 से ज्यादा लोगों की मौत

 

Cyclone Freddy: अफ्रीकी देश मलावी इन दिनों गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहा है. यहां तूफान फ्रेडी के कारण भयंकर तबाही हुई है. चक्रवात फ्रेडी की वजह से 300 से अधिक लोगों की जान ले ली. मलावी के आपदा प्रबंधन मामलों के विभाग ने कहा कि चक्रवात ने 326 लोगों की जान ले ली. मलावी में इन दिनों हालात इतने खराब हो गए हैं कि तूफान प्रभावित इलाकों में लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है. बारिश और बाढ़ के हालातों के बीच कई सड़कें जमीन में समा गई हैं और सड़क की जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं.

तूफान का सबसे ज्यादा असर ब्लैंटायर शहर के आस-पास देखा गया है. विश्व मौसम विज्ञान संगठन के अनुसार फ्रेडी दक्षिणी गोलार्ध में अब तक आए तूफानों में सबसे शक्तिशाली हो सकता है. तूफान का रूप इस भयानक है कि इमारतों की छतें टूट गईं और भूस्खलन के कारण मलावी की तरफ क्वीलिमेन के बंदरगाह के आसपास बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है.

Cyclone Freddy से भयानक तबाही

मलावी में पहाड़ों पर हुई बारिश अपने साथ कीचड़ और मिट्टी बहाकर ले आई है. यह कीचड़ लोगों के घरों में घुस गया है. हालात काफी बद्तर हो चुके हैं. राहत और बचाव अभियान चलाकर बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों को रेस्क्यू करने का काम किया जा रहा है. बारिश और बाढ़ के हालातों के बीच कई सड़कें जमीन में समा गई हैं और सड़क की जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवाती तूफान फ्रेडी से मलावी, मोजाम्बिक और मेडागास्कर में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि भारत कठिन समय में प्रभावित देशों के लोगों के साथ खड़ा है. मलावी के प्राकृतिक संसाधन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने कहा कि चक्रवात कमजोर हो रहा है, लेकिन दक्षिणी मलावी जिलों के अधिकांश हिस्सों में हवा की स्थिति से जुड़ी मूसलाधार बारिश जारी रहेगी.

इसे भी पढ़ें: Russia US Crisis: अमेरिका ने रूस को दी चेतावनी, ड्रोन क्षतिग्रस्त होने पर भड़के अमेरिकी सीनेट