पेरू में राष्ट्रव्यापी आपातकाल की घोषणा, पेड्रो कैस्टिलो को प्रेसिडेंट पद से हटाने के बाद हुआ बवाल

 
पेरू में राष्ट्रव्यापी आपातकाल की घोषणा, पेड्रो कैस्टिलो को प्रेसिडेंट पद से हटाने के बाद हुआ बवाल

Emergency in Peru: पेरू में राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो (Pedro Castillo) को पद से हटाने के बाद लोग वहां की सड़कों पर जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसको देखते हुए अब एक हफ्ते बाद रक्षा मंत्री ने राष्ट्रव्यापी आपातकाल की घोषणा कर दी है. इस बात की जानकारी समाचार एजेंसी को रायटर्स ने दी है.

दरअसल, महाभियोग वोट होने के बाद 7 दिसंबर को पूर्व राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो को उनके पद से हटा दिया गया था. फिर बाद में उनकी गिरफ्तारी भी हो गई. इस बात पर देश में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गया, जिसमें कुछ लोगों की मौत होने की भी सूचना मिली है.

https://twitter.com/ANI/status/1603136586123603968

पेरू के उच्चतम न्यायालय ने अपदस्थ राष्ट्रपति पेड्रो की अपील खारिज कर उन्हें हिरासत में रखने का आदेश सुनाया है. साथ ही उन पर देश में विद्रोह भड़काने का आरोप लगा है. पेरू के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश सीजर सैन मार्टिन कास्त्रो का यह फैसला देशभर में हिंसक विरोध को और उग्र कर सकता है, क्योंकि लोग कैस्टिलो की रिहाई, उसके बाद नियुक्त राष्ट्रपति के इस्तीफे और नए राष्ट्रपति को चुनने तथा कांग्रेस के सभी सदस्यों को बदलने के लिए तत्काल आम चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

ये है पूरा मामला

उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश ने अदालत में कहा कि बुधवार को राष्ट्रीय टेलीविजन पर प्रसारित कैस्टिलो की यह घोषणा कि उन्होंने राष्ट्रपति के आदेश से संसद को भंग किया था, महज एक बयान नहीं है बल्कि यह संवैधानिक व्यवस्था को बदलने की उनकी ठोस मंशा को जाहिर करता है.

न्यायाधीश ने कहा कि सबूतों से पता चलता है कि कैस्टिलो को तब रोका गया, जब उन्होंने शरण लेने के लिए मैक्सिको के दूतावास पहुंचने की कोशिश की थी. महाभियोग वोट से पहले जब उन्होंने कांग्रेस को भंग करने का प्रयास किया तो सांसदों ने उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया, जिसके तुरंत बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया.

ये भी पढ़ें: ताइवान में हिली धरती, महसूस किए गए 6.2 तीव्रता के जोरदार झटके

Tags

Share this story