तलाकशुदा महिलाएं अपने पूर्व पति और लड़कियां अपने Ex-बॉयफ्रेंड की जानकारी दे रहीं सेना में, आखिर क्यों हो रहा ऐसा?

 
तलाकशुदा महिलाएं अपने पूर्व पति और लड़कियां अपने  Ex-बॉयफ्रेंड की जानकारी दे रहीं सेना में, आखिर क्यों हो रहा ऐसा?

Russia: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले छह महीनों से भी अधिक समय से युद्ध चल रहा है जिसमें अब तक हजारों रूसी सैनिकों की मौत भी हुई है, इससे रूसी सैनिकों की संख्या में काफी कमी आ गई है तो ऐसे में अब रूस अपने शहर में पुरूषों को जबरन सेना में भर्ती करा रहा है. वहीं अब ताजा जानकारी सामने आई है कि रूस में तलाकशुदा महिलाएं अपने पूर्व पति और लड़कियां अपने Ex-बॉयफ्रेंड की जानकारी सेना में दे रही हैं.

ये महिलाएं और लड़कियां ऐसा इसलिए कर रही हैं क्योंकि उनका कहना है कि ये पुरुष हमारे किसी काम के नहीं हैं तो इन्हें सेना में भर्ती कर लें ताकि ये सेना की सेवा करने के काम आएं. दरअसल, महिलाएं इसमें अपना फायदा भी कहीं न कहीं देख रही है उन्हें लग रहा है कि अगर यह सेना में पुरुष भर्ती हो जाता है तो सैलरी भी मिलेगी और शहीद होने पर पुरुष की पत्नी और बच्चे को मुआवजा भी मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now

तलाकशुदा महिला ने अपने पूर्व पति का दे दिया नाम

दरअसल, टीवी प्रजेंटर और प्लेबॉय मॉडल रह चुकी दाना बोरिसोवा ने भी अपने पूर्व पति की जानकारी सेना के अधिकारियों को दे दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मॉडल का अपने पूर्व पति से कानूनी विवाद चल रहा है, इसलिए उन्होंने अपने पूर्व पति को सेना भर्ती करने के लिए कहा है. महिला मॉडल का कहना है कि उनके पूर्व पति उनकी किसी भी तरह से मदद नही करते ऐसे में उन्हें कम से कम देश के काम तो आना चाहिए'.

पुरुष रूस से कर रहे पलायन

आपका बता दें कि इस कारण ही रूस में रहने वाले पुरुष वहां से पलायन कर दूसरे देशों में भाग रहे हैं, ताकि वह जिंदा और सलामत बच सकें. क्योंकि इससे पहले एयर एक्टिविटी डिटेक्ट की गई थी जिसमें सामने आया था कि रूस से पलायन करने वाले फ्लाइटों की संख्या बहुत अधिक थी जिसके कारण आसामन में भी ट्रैफिक हो गया था.

ये भी पढ़ें: ब्रिटिश मीडिया का दावा, विश्व युद्ध की तैयारी कर रहे पुतिन! परमाणु हमले को लेकर भी सामने आया बड़ा बयान

Tags

Share this story