Donald Trump की सोशल मीडिया पर वापसी होने के बाद अब चर्चा का विषय बन गया है. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्रतिबंध 6 जनवरी 2021 को अमेरिका के कैपिटल हिल (संसद) पर हुए हमले के बाद लगाया गया था. ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को भी ब्लॉक कर दिया गया था. हालांकि नए ट्विटर मालिक एलन मस्क ने नवंबर में ट्रंप के अकाउंट को बहाल कर दिया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक और यूट्यूब ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट बहाल कर दिया है. पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वापसी के बाद ट्रंप ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने लिखा- I’M BACK! (मैं वापस आ गया हूं).
सोशल मीडिया फेसबुक और यूट्यब पर ट्रंप ने 12 सेकंड के एक वीडियो के साथ लिखा, ‘मैं वापस आ गया हूं.’ चंद सेकेंड की यह क्लिप 2016 के चुनाव जीतने के बाद उनका विजयी भाषण प्रतीत होती है. उन्होंने अपना फेमस नारा ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ या MAGA भी वीडियो में एड किया है, जो उनके अंतिम सफल राष्ट्रपति अभियान के दौरान लोकप्रिय हुआ था.
Donald Trump ने की सोशल मीडिया पर वापसी
मेटा ने 25 जनवरी 2023 को ही यह ऐलान कर दिया था कि वह ट्रंप के सोशल मीडिया अकाउंट फिर से बहाल किए जाएंगे. इसके साथ ही मेटा ने यह चेतावनी भी दी थी कि अगर ट्रंप आगे किसी नियम का उल्लंघन करते हैं तो उन पर इससे ज्यादा सख्त एक्शन लिया जाएगा.
ट्रंप के 9 फरवरी तक इंस्टाग्राम पर 23 मिलियन और फेसबुक पर 34 मिलियन फॉलोअर्स थे. ट्रंप की कैंपेनिंग के प्रवक्ता ने जनवरी में कहा था कि फेसबुक पर ट्रंप का वापस आना ‘2024’ में मतदाताओं तक पहुंचने के लिए एक अहम हथियार साबित होगा. 2024 में अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में ट्रंप को इनसे अच्छी-खासी मदद मिल सकती है.
इसे भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: पुतिन के खिलाफ ICC की बड़ी कारवाई, युद्ध अपराधों को लेकर जारी किया गिरफ्तारी वारंट