बैठक से पहले Donald Trump का बड़ा बयान, बोेले-'अमेरिका का चीन से हो सकता है युद्ध'

 
बैठक से पहले Donald Trump का बड़ा बयान, बोेले-'अमेरिका का चीन से हो सकता है युद्ध'

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का एक बड़ा बयान सामने आया है. ट्रंप ने बुधवार को अपने बयान में कहा है कि अमेरिका का चीन (China) से ‘युद्ध’ हो सकता है क्योंकि यहां पर ‘कमजोर और भ्रष्ट’ सरकार है इसलिए वाशिंगटन का बीजिंग सम्मान नहीं करता है. ट्रंप ने सीधे तौर पर अमेरिका की मौजूदा बाइडन सरकार पर निशाना साधा है.

इसके बाद ट्रंप ने कहा है कि, ‘रेडिकल लेफ्ट डेमोक्रेट्स, जो हमारे राष्ट्र को नष्ट कर रहे हैं, वह केवल चुनाव और आपराधिक गतिविधियां कर रहे हैं. फिर आगे वह कहते हैं कि हमारा देश बड़ी मुसीबत में है, बेहतर होगा कि हम तेजी से आगे बढ़ें’ आपको बता दें कि ट्रंप ने ये टिप्पणी ऐसे समय की है, जब अमेरिका और चीन के अधिकारी दोनों देशों में चल रहे तनाव के बीच स्विट्जरलैंड में बैठक कर रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

दरअसल, चीन के विदेश नीति सलाहकार यांग जिएची के साथ वार्ता करने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन को स्विट्जरलैंड भेजा है. यह बैठक ज्यूरिक में बुधवार को होने वाली है. इस बैठक में दोनों देशों के बीच ताइवान और व्यापार सहित कई मुद्दों को लेकर बातचीत होगी. वहीं इससे पहले व्हाइट हाउस ने कहा था कि वह ताइवान के समीप चीन की उकसावे वाली सैन्य गतिविधि को लेकर चिंतित हैं, जो क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता को कमजोर कर रही है.

ताइवान भेजे गए चीन के दर्जनों विमान

व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एमिली हॉर्न ने अपने एक बयान में जानकारी देते हुए बताया है कि बीते महीने राष्ट्रपति शी जिनपिंग और बाइडेन के बीच फोन पर बातचीत के बाद यह मुलाकात हो रही है. आपको बता दें कि हाल के दिनों में चीन ने दर्जनों लड़ाकू विमान ताइवान की तरफ भेजे हैं, जिसमें सोमवार को सर्वाधिक 56 विमान भेजे गए हैं.

UN में इमरान खान के आरोपों पर भारत ने दिए मुंह तोड़ जवाब

https://youtu.be/yUrY3K9tdZQ

ये भी पढ़ें: रूस में वायरस से हजारों पक्षियों की हुई मौत? समुद्र के किनारे मिल रहे शव, जानें क्या है पूरा मामला

Tags

Share this story