{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Earthquake Afghanistan: भूकंप आने से पाकिस्तान और अफगानिस्तान में 21 लोगों की मौत, करीब 160 लोग घायल

 

Earthquake Afghanistan: मंगलवार की रात करीब 10 बजकर 20 मिनट पर अफगानिस्तान में तेज भूकंप आया. ये भूकंप अफगानिस्तान के हिंदुकुश क्षेत्र में आया था. इसके झटका भारत और पाकिस्तान में भी महसूस किये गए. रिएक्टर 6.5 तीव्रता मापी गई. जोरदार भूकंप अफगानिस्तान और पाकिस्तान में 21 लोगों की मौत हो गई और करीब 160 लोग घायल गए. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी. भूकंप की वजह से पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भारी नुकसान भी हुआ है. भारत में फिलहाल कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. भूकंप के झटके अफगानिस्तान की राजधानी काबुल, साथ ही इस्लामाबाद और लाहौर सहित कई पाकिस्तानी शहरों में महसूस किए गए.

हिंदुकुश क्षेत्र में आमतौर पर गहरे भूकंप आते हैं, जो 100 किमी या उससे कम की गहराई पर उत्पन्न होते हैं. अगर गहरे भूकंप पर्याप्त रूप से मजबूत हों तो बड़े भौगोलिक क्षेत्रों में महसूस किए जाते हैं. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, मंगलवार रात का भूकंप सतह से 187 किमी नीचे उत्पन्न हुआ था.

Earthquake Afghanistan से भारत में महसूस हुए झटके

अफगानिस्तान में आंतरिक मामलों के कार्यवाहक मंत्री सिरजाउद्दीन हक्कानी ने सभी 34 प्रांतों के राज्यपालों और देश भर के पुलिस प्रमुखों से भूकंप से प्रभावित सभी लोगों की मदद करने और उनका सहयोग करने का निर्देश दिया है. हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, जम्मू कश्मीर में भी झटके महसूस किए गए. एक अधिकारी ने कहा कि भूकंप के ठीक बाद जम्मू क्षेत्र के कुछ हिस्सों में मोबाइल सेवा बाधित हो गई.

खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के स्वाबी में एक मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के कम से कम पांच सदस्य घायल हो गए. भूकंप का केंद्र अक्षांश पर 36.09 डिग्री उत्तर और देशांतर पर 71.35 डिग्री पूर्व में 156 किमी की गहराई में था. उत्तरकाशी और चमोली ​सहित उत्तराखंड के कई स्थानों पर भी झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता काफी तेज थी और काफी देर तक झटके महसूस हुए.

इसे भी पढ़ें: Pakistan Economic Crisis: पाक हुकुमत को सब्सिडी देना पड़ा महंगा, IMF ने मांगा जवाब