Earthquake in Taiwan: ताइवान में फिर आया भूकंप तो पलट गई ट्रेन, 24 घंटे में 100 से अधिक बार हिली धरती

 
Earthquake in Taiwan: ताइवान में फिर आया भूकंप तो पलट गई ट्रेन, 24 घंटे में 100 से अधिक बार हिली धरती

Earthquake in Taiwan: ताइवान में कल के बाद आज फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिससे भारी नुकसान होने की जानकारी सामने आई है. समाचार एजेंसी एएनआई से पता चला है कि ताइवान के युजिंग में 7.2 तीव्रता से भूकंप के झटके आए हैं, जिससे लोगों के घर भी गिर गए हैं. साथ ही सड़कों पर भी दरार पड़ गई हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ताइवान में कल से अब तक 100 से अधिक बार धरती हिल चुकी है. वहीं आज आए भूकंप से ट्रेन पर पलट गई है. हालांकि राहत वाली बात यह है कि इसमें किसी सी जान जाने की खबर नहीं है.

https://twitter.com/ani_digital/status/1571425497606942720

वहीं ताईवान की केंद्रीय समाचार एजेंसी ने बताया है कि भूकंप का केंद्र टाइटुंग क्षेत्र में स्थित था, जिसके कारण ही आसपास की कई सारी जगहों पर भारी नुकसान पहुंचा है. इस कारण ही सड़कों पर दरार आ आने के साथ ही एक ब्रिज भी टूट गया है.

WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा ताईवान रेलवे प्रशासन का कहना है कि हुआलियन और टाइटुंग को जोड़ने वाली रेल सेवा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. फिलहाल सुरक्षा जांच होने तक पांच अन्य उच्च गति वाली रेल सेवा पर भी विराम लगा दिया गया है. इस हादसे के बाद से पुलिस तैनात कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: बाइडेन ने रूस को दिया जवाब, बोले-‘अगर यूक्रेन पर न्यूक्लीयर का इस्तेमाल हुआ तो बदलेगा युद्ध का स्वरूप’

Tags

Share this story