Earthquake: पापुआ न्यू गिनी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 6.5 रही तीव्रता

 
Earthquake: पापुआ न्यू गिनी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 6.5 रही तीव्रता

Earthquake: तुर्की के बाद अब पापुआ न्यू गिनी और अफगानिस्तान में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं. पापुआ न्यू गिनी में जहां भूकंप की तीव्रता 6.5 दर्ज की गई तो वहीं अफगानिस्तान में आए भूकंप के झटकों की तीव्रता 4.3 थी. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने यह जानकारी दी. यूएसजीएस के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 65 किमी की गहराई में था. पिछले कुछ दिनों से लगातार दुनिया के अलग-अलग देशों में भूकंप के जोरदार झटके आने का सिलसिला जारी है. इस भूकंप पर पापुआ न्यू गिनी के करीबी ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी रिपोर्ट जारी की है. ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है.

भूकंप के झटके भारतीय समय के मुताबिक तड़के 1.54 बजे (7.24am AEDT) महसूस किए गए. पिछले साल प्रशांत क्षेत्र में 7.6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसमें 3 लोगों की मौत हुई थी, जबकि कई लोग घायल भी हुए थे. तुर्की की तरह ही यहां भी कई इमारतें क्षतिग्रस्त हुईं थीं.

WhatsApp Group Join Now
Earthquake: पापुआ न्यू गिनी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 6.5 रही तीव्रता
papua new guinea earthquake

Earthquake से लोगों में डर माहौल

पापुआ न्यू गिनी को भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है, क्योंकि यह देश रिंग ऑफ फायर पर स्थित है. रिंग ऑफ फायर दुनिया के सबसे ज्यादा सक्रिय ज्वालामुखी वाला इलाका है. पिछले साल प्रशांत क्षेत्र में 7.6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसमें 3 लोगों की मौत हुई थी, जबकि कई लोग घायल भी हुए थे.

फगानिस्तान में भी रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इसकी तीव्रता 4.3 थी. अफगानिस्तान के फैजाबाद (Fayzabad) से 273 किलोमीटर पूर्व उत्तर पूर्व में भूकंप का केंद्र था. इसकी गहराई 180 किलोमीटर नीचे थी. बता दें कि इससे पहले तुर्की में भयानक भूकंप के झटके आए थे.

इसे भी पढ़ें: Pakistan Economy Crisis: कंगाल पाकिस्तान को चीन से मिला तगड़ा लोन, जानें कितने डॉलर मिला कर्ज

Tags

Share this story