Eastern Ladakh: लद्दाख में LAC पर भारतीय सेना ने घोड़ों और खच्चरों पर गलवान घाटी के पास सर्वे किया. इसके अलावा पैंगोंग झील पर हाफ मैराथन जैसी गतिविधियां कीं. गलवान में तैनात भारतीय सेना के जवानों का एक वीडियो सामने आया है. इसमें भारतीय सैनिकों को LAC के अग्रिम क्षेत्रों में घोड़े और खच्चर पर गश्त करते देखा जा सकता है. सेना ने गलवान में ऊंचाई वाले स्थानों पर अत्यधिक ठंड में क्रिकेट खेलते हुए जवानों की तस्वीरें भी जारी की हैं. भारतीय सेना के एक अधिकारी ने कहा कि जून 2020 में चीनी सैनिकों के साथ झड़प के बाद सेना की गतिविधियां बढ़ी हैं.
लद्दाख में गलवान घाटी में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तैनात भारतीय सेना ने अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं. सेना के जवानों ने एलएसी के इलाकों में घोड़ों और खच्चरों से सर्वेक्षण किया. इसके अलावा पैंगोंग झील पर हाफ मैराथन जैसी गतिविधियां कीं.
Eastern Ladakh का सामने आया वीडियो
इससे पहले इंडियन आर्मी की ओर से तस्वीरें जारी की गई थीं, जिसमें भारत की सेना पूर्वी लद्दाख में क्रिकेट खेलती दिख रही है. पूर्वी लद्दाख चीन और भारत के बीच मई 2020 से टकराव का केंद्र रहा है. इस टकराव की वजह से दोनों देशों में मिलिट्री टेंशन भी पैदा हुआ है. हाल के महीनों में जवानों ने पूर्वी लद्दाख में जमी हुई पैंगोंग झील पर हाफ मैराथन का आयोजन किया था.
लद्दाख ने 13,862 फीट ऊंचे पैंगोंग लेक में माइनस से नीचे के तापमान में अपनी पहली हाफ मैराथन (21 किलोमीटर ट्रेल) सफलतापूर्वक आयोजिक करते इतिहास रच दिया है. इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया की सबसे ऊंची जमी हुई झील हाफ मैराथन के रूप में दर्ज किया गया है. भारत और चीन की सीमा पर फैली 700 वर्ग किलोमीटर की पैंगोंग झील सर्दियों के दौरान माइनस 30 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड करती है, जिससे खारे पानी की झील बर्फ से जम जाती है.
इसे भी पढ़ें: Russian Scientist Death: रूसी कोरोना वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिक की गला घोंटकर हत्या, जानें क्या है मामला