comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
HomeदुनियाTajikistan Earthquake: भूकंप से कांपा पूर्वी तजाकिस्तान, 6.8 रही रिक्टर स्केल पर तीव्रता

Tajikistan Earthquake: भूकंप से कांपा पूर्वी तजाकिस्तान, 6.8 रही रिक्टर स्केल पर तीव्रता

Published Date:

Tajikistan Earthquake: भूकंप (Earthquake) के तेज झटकों से पूर्वी ताजिकिस्तान (Eastern Tajikistan) कांप गया है.भूकंप की तीव्रता 6.8 रिएक्टर दर्ज की गई है.यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र पूर्वी ताजिकिस्तान के Murghob से 67 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है.

बता दें कि हाल ही में तुर्की-सीरिया में भी इसी तरह का भूकंप आया था. तुर्की में आए भूकंप की तीव्रता 6.9 थी. जिसमें 45 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. हालांकि, पूर्वी ताजिकिस्तान से अभी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है.USGS के मुताबिक, तजाकिस्तान में सुबह 6:07 बजे 6.7 तीव्रता का भूकंप आया.

Tajikistan Earthquake से दहशत का माहौल

तजाकिस्तान में आए 6.8 के जोरदार झटकों ने सभी को डरा दिया है. लोगों में डर का माहौल है. अब ये डर इसलिए है क्योंकि हाल ही में तुर्की में आया पिछला भूकंप विनाशकारी था. तुर्की में कई दिनों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और लगातार शव बाहर निकाले गए. इस रेस्क्यू मिशन में भारत ने तुर्की की बड़ी मदद की थी. NDRF की कई टीमें भेजी गईं, राहत सामग्री भी लगातार पहुंचाई गई. भारतीय सेना ने तो तुर्की में अपने अस्पताल भी बना लिए थे जहां पर घायलों को उपचार मिला.बता दें कि इस भूकंप की वजह से तुर्की में 45 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए है.

इसे भी पढ़ें: Russia Ukraine War: राष्ट्रपति बाइडेन ने युद्ध के बीच कीव की धरती पर रखा कदम, कहा- ‘हम यूक्रेन के साथ खड़े हैं’

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: किंग खान, ललित मोदी और हरभजन सिंह समेत ये आईपीएल स्टार्स क्यों हुए हैं कलंकित? जानें

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की शुरूआत अब...