{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Elon Musk ने पुतिन को दी खुली चुनौती, बोले-'आमने सामने आकर लड़ाई लड़ें'

 

रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine War) के बीच पिछले 20 दिनों से खूनी जंग जारी है जिसमें अब तक हजारों सैनिक और स्थानीय लोग मारे जा चुके हैं. वहीं कल टेस्ला मोटर्स के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने रूस के राष्ट्रपति को एकदम खुली चुनौती जारी कर दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि मैं पुतिन को आमने सामने आकर लड़ाई लड़ने की चुनौती देता हूं.

आइए बतातें क्या है पूरा मामला

दरअसल, एलन मस्क ने रूसी भाषा में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सोशल मीडिया पर चुनौती देते हुए ट्वीट कर लिखा है कि ‘मैं व्लादिमीर पुतिन को आमने-सामने की लड़ाई के लिए चुनौती देता हूं. दांव पर यूक्रेन होगा.’ मस्क यहीं पर नहीं रुकते हैं और अगले ट्वीट में कहते हैं कि ‘क्या आप इस लड़ाई के लिए तैयार हैं?’

https://twitter.com/jurijfedorov/status/1503333565089652736

इस बात का जबाव एक यूजर ने दे दिया. यूजर ने रिट्वीट कर लिखा है कि 'मात्र 10 सेकंड में यह लड़ाई समाप्त हो जाएगी. यह सिर्फ इस बात पर निर्भर करेगा कि एलोन कितनी तेजी से कितना नुकसान करना चाहेगा और कुछ नहीं'. हालांकि इस बात पर मस्‍क ने अपनी सहमति जताई है.

इसके अलावा इस ट्वीट पर यूक्रेन के उप प्रधानमंत्री मायखाइलो फेडोरोव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि पुतिन को जूपीटर पर भेजने का विकल्प हमेशा होता है. हम उन्हें जूपीटर पर भेज सकते हैं.

ये भी पढ़ें: युद्ध की कीमत चुकाएगा Instagram, आज से लगेगा बैन ! इतने करोड़ यूजर्स पर पड़ेगा असर

Coronavirus: कोरोना की चौथी लहर on the way? China के शहर में Lockdown, India में क्या स्थिति?

https://youtu.be/MA4TzRsV5kI