पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) जियो न्यूज, उसके एंकर शाहजेब खानजादा और दुबई के बिजनेसमैन उमर फारूक जहूर पर बुरी तरह से भड़क गए हैं. इमरान का कहना है कि इन सभी ने आधारहीन खबर के माध्यम से मुझे बदनाम किया है इसलिए अब बस बहुत हो गया मैंने अपने वकील से बात कर ली है और वह इन सब पर मुकदमा करने की प्लानिंग कर रहे हैं.
दरअसल, पीएम इमरान खान ने ट्वीट कर कहा है कि ‘अब बहुत हो गया है, कल जियो और खानजादा ने हैंडलर्स द्वारा समर्थित एक ज्ञात धोखेबाज और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वांछित अपराधी द्वारा बनाई गई आधारहीन खबर के माध्यम से मुझे बदनाम किया. मैंने अपने वकीलों से बात की है और मैं जियो, खानजादा और जालसाज के खिलाफ न केवल पाक में बल्कि यूके और यूएई में भी मुकदमा करने की योजना बना रहा हूं’.
ये भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के बयान से मची खलबली! बोले-‘रूस की नहीं यूक्रेन की मिसाइलें गिरी पोलैंड में’