यूरोप में 12-17 वर्ष की उम्र के बच्चों का शुरू होगा टीकाकरण, मॉडर्ना वैक्सीन को मिली मंज़ूरी

 
यूरोप में 12-17 वर्ष की उम्र के बच्चों का शुरू होगा टीकाकरण, मॉडर्ना वैक्सीन को मिली मंज़ूरी

दुनियाभर में तेज़ी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले और संभावित तीसरी लहर के बीच यूरोप में बच्चों की कोरोना वैक्सीन को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है. जिसके अनुसार, यूरोपीय संघ (European Union) ने 12 से 17 आयु वर्ग के बच्चों के लिए मॉडर्ना (Moderna) कंपनी की कोविड वैक्सीन स्पाइकवैक्स (Corona Vaccine Spikevax) को मंजूरी दे दी है.

शुक्रवार को यूरोपीय संघ के औषधि नियामक ने कहा कि 12 से 17 साल की उम्र के 3,700 से अधिक बच्चों पर किए गए अनुसंधान में मॉडर्ना के वैक्सीन से तुलनात्मक एंटीबॉडी उत्पन्न होने का पता चला. गौरतलब है यूरोप में वयस्कों के लिए मॉडर्ना की कोविड वैक्सीन को पहले ही स्वीकृति मिल चुकी है. वहीं, मॉडर्ना का कहना है कि दो खुराक वाला उसका वैक्सीन वयस्कों की तरह ही किशोरों में भी प्रभावी है और बांह में दर्द, सिर दर्द तथा थकान जैसे जो दुष्प्रभाव वयस्कों में होते हैं, वही दुष्प्रभाव किशोरों में भी होते हैं.

WhatsApp Group Join Now

जानकारी के अनुसार, मॉडर्ना की वैक्सीन को जनवरी 2021 में यूरोपीय संघ के 27 देशों में हरी झंडी दिखाई गई थी. लेकिन तब इसकी मंजूरी केवल 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए ही थी. बता दें कि इसे ब्रिटेन, कनाडा और अमेरिका सहित अन्य कई देशों में भी लाइसेंस दिया गया है, लेकिन अभी तक इसका इस्तेमाल बच्चों के लिए नहीं किया गया है. अभी तक फाइजर-बायोएनटेक द्वारा बनाई गई वैक्सीन ही यूरोप और उत्तरी अमेरिका में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए एकमात्र स्वीकृत वैक्सीन है.

ये भी पढ़ें: ‘सितंबर तक बच्चों के लिए उपलब्ध हो सकती वैक्सीन’: एम्स प्रमुख का दावा

Tags

Share this story