विशेषज्ञों की चेतावनी जारी! अगर हुआ परिमाणु युद्ध तो धरती पर नहीं बचेगा अन्न का दाना, जानिए जरूरी बातें

 
विशेषज्ञों की चेतावनी जारी! अगर हुआ परिमाणु युद्ध तो धरती पर नहीं बचेगा अन्न का दाना, जानिए जरूरी बातें

यूक्रेन और ताइवान के मामले को देखते हुए हर किसी को युद्ध की गहरी चिंता सता रही है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर अमेरिका (America) का रूस और चीन के साथ तीसरा वर्ल्ड वार (Third World War) होता यानि परमाणु युद्ध होता है तो पूरी दुनिया अन्न के दाने को भी तरस जाएगी. इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि ये संकट पूरे एक दशक तक कायम रह सकता है.

इस युद्ध की गहरी आशंका जताते हुए परमाणु विशेषज्ञों ने चेतावनी जारी कर बताया है कि युद्ध अगर कुछ ही दिन या हफ्तों तक ही चले तो भी धरती के जलवायु पर उसका प्रभाव दस साल से ज्यादा समय तक बना रहेगा, इसके कारण खाद्य पैदावार में भी अच्छी खासी गिरावट आ सकती है.

WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा अध्ययनकर्ताओं का यह भी कहना है कि शहरों और औद्योगिक इलाकों में परमाणु बम गिराए गए, तो उससे बड़ी मात्र में धुआं निकलेगा, जो धरती के वातावरण के ऊपरी सतह पर जमा हो जाएगा. उसके प्रभाव से दुनिया के तापमान में भारी गिरावट आएगी, इससे धरती ठंडी हो जाएगी.

विशेषज्ञों के अनुसार अगर सबसे हल्का युद्ध हुआ तो भी वैश्विक जलवायु पर उसका बहुत खतरनाक असर देखने को मिलेगा.आपको बता दें कि विशेषज्ञों ने खास रिसर्च कर मॉडलिंग के आधार पर सीमित परमाणु युद्ध के संभावित असर का अनुमान लगाया है, जिसकी रिपोर्ट नेचर फूड नाम के जर्नल में छपी है.

ये भी पढ़ें: चीन की DF-15 Missile ने किए ताइवान के रौंगटे खड़े, जानिए कितनी शक्तिशाली है ये तबाही मचा देने वाली मिसाइल

Tags

Share this story